नई दिल्ली: पुर्तगाल की टीम यूरो कप 2016 के फाइनल में पहुंच गई है। पुर्तगाल ने देर रात वेल्स के खिलाफ सेमीफाइनल में 2-0 से जीत हासिल की। पुर्तगाल की तरफ से क्रिस्टियानो रोनाल्डो और नानी ने गोल किए।
पहले हाफ में कोई गोल नहीं हुआ, लेकिन स्टार खिलाड़ी और पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो ने खेल के 50वें मिनट में गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। जबकि 3 मिनट बाद ही 53वें मिनट में नानी ने वेल्स के गोलकीपर को मात दे दी।
इस हार के साथ ही वेल्स का 50 सालों में किसी बड़े टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचने का सपना टूट गया। हालांकि रोनाल्डो के पास मौका है अपनी टीम को चैंपियन बनाने का।
इस मैच में गोलकर रोनाल्डो ने मिशेन प्लाटिनि के यूरो कप में 9 गोल के रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली। पुर्तगाल की फाइनल में टक्कर फ्रांस या जर्मनी से होगी।