श्रेणियाँ: दुनिया

ढाका: ISIS के हमले में भारतीय लड़की समेत 20 विदेशी मारे गए

ढाका: बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात उच्च सुरक्षा वाले गुलशन राजनयिक क्षेत्र स्थित लोकप्रिय रेस्तरां में इस्लामिक स्टेट (ISIS) के आतंकवादियों ने हमला कर दिया और कई लोगों को बंधक बना लिया। बंधक बनाए गए लोगों में एक भारतीय लड़की भी थी, जिसकी आतंकियों ने हत्या कर दी है। यह जानकारी विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट करके दी। इस हमले के जवाब में सुरक्षाबलों ने लगभग 10 घंटे चली कार्रवाई में 6 आतंकियों को मार गिराया, जबकि एक आतंकी पकड़ लिया गया, वहीं 13 बंधकों को छुड़ा लिया गया है।
छुड़ाए गए बंधकों में 3 विदेशी नागरिक भी शामिल हैं। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना ने हमले की कड़ी निंदा की है। हमले में शामिल आतंकियों की संख्या 7 बताई जा रही है। बांग्लादेश की सेना ने जारी बयान में बताया कि हमले में 20 विदेशी नागरिकों की भी मौत हो गई है, जिनमें भारतीय लड़की भी शामिल है।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के ट्वीट के अनुसार लड़की का नाम तारुषी है। सुषमा ने लिखा, 'मुझे दुख के साथ सूचित करना पड़ रहा है कि आतंकियों ने तारुषी नाम की एक भारतीय लड़की की भी हत्या कर दी है, जिसे उन्होंने ढाका आतंकी हमले में बंधक बनाया था।'
ब्रिगेडियर जनरल नईम अशफाक चौधरी ने ढाका में मीडिया को बताया, 'हमने 20 शव बरामद किए हैं। इनमें में से अधिकांश को धारदार हथियारों से मौत के घाट उतारा गया है।' आर्मी ने यह भी कहा कि इसके शिकार लोगों में ज्यादातर इटली और जापान के नागरिक हैं।
पीएम हसीना ने सुरक्षाबलों का ऑपरेशन खत्म होने के बाद मीडिया से कहा कि सुरक्षा एजेंसियों ने सराहनीय काम किया है। उन्होंने कहा कि हमला करने वाले धर्म के दुश्मन हैं। ऐसे लोगों का धर्म सिर्फ हिंसा है। सुरक्षाबलों ने तुरंत कार्रवाई की। हसीना ने अपील की कि लोग कट्टर सोच का विरोध करें। हम ऐसी और घटनाएं नहीं होने देंगे।
गौरतलब है कि होली आर्टिसन बेकरी में कई आतंकवादी नारे लगाते हुए स्थानीय समयानुसार शुक्रवार रात करीब 9.20 बजे घुसे थे और अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी थी। इस रेस्तरां में अक्सर राजनयिक और विदेशी नागरिकों का आना जाना रहता है।
इस हमले में आतंकियों ने विदेशी नागरिकों सहित कम से कम 20 लोगों को बंधक बना लिया था। बंदूकधारियों और बांग्लादेशी सुरक्षाबलों के बीच भीषण गोलीबारी हुई। गोलीबारी में शुक्रवार रात को ही दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और करीब 30 लोग घायल हो गए। आतंकी गुट इस्लामिक स्टेट ने अपनी समाचार एजेंसी अमाक के माध्यम से, इस हमले के करीब चार घंटे बाद इसकी जिम्मेदारी ली।

Share

हाल की खबर

20 मई को रैपिडो की ‘सवारी ज़िम्मेदारी की’ लखनऊ में उपलब्ध होगी

कोड ‘VOTENOW’ का उपयोग करें और आम चुनाव 2024 के दौरान पाएं रैपिडो की मुफ्त…

मई 18, 2024

समाजवादी शहजादे ने एक नई बुआ की शरण ली है, बाराबंकी में PM मोदी ने अखिलेश पर कसा तंज

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी:यूपी के बाराबंकी लोकसभा सीट व मोहनलालगंज लोकसभा सीट पर चुनाव…

मई 17, 2024

पिपरसंड ग्रामपंचायत में शुरू होने के लिये तैयार डिजिटल डॉक्टर क्लीनिक

लखनऊ।उत्तर प्रदेश सरकार के साथ निवेश को लेकर हुये एमओयू के बाद राज्य के ग्रामीणों…

मई 17, 2024

स्वाती मालीवाल के साथ दुर्व्यवहार निंदनीय- दारापुरी

आल इंडिया पीपुल्स फ्रन्ट दिल्ली महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष स्वाती मालीवाल के साथ दिनांक…

मई 17, 2024

राबर्ट्सगंज सीट पर भाजपा के विरुद्ध जनता लड़ रही है चुनाव

दुद्धी, सोनभद्र:देश की आर्थिक संप्रभुता को क्षति पहुंचाने, समाज के मैत्री भाव को नष्ट करने…

मई 16, 2024

बाराबंकी में राहुल गाँधी 18 मई को तनुज पुनिया के लिए मांगेंगे वोट

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी में सियासत कभी देवाँ में जो रब है वही राम…

मई 16, 2024