लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी, लखनऊ महानगर के द्वारा आर्थिक व सामाजिक प्रबुद्धजनों की एक बैठक प्रदेश मुख्यालय पर महानगर उपाध्यक्ष त्रिलोक सिंह अधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुयी जिसमें सैकड़ों चार्टेड एकाउंटेंट एवं वकील व प्रतिष्ठित व्यापारी उपस्थित थे। बैठक को सम्बोधित करते हुये केन्द्रिय कोयला एवं ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि आपातकाल के समय सन् 1975 और दो वर्ष पूर्व जायें तो 2014 की स्थिति एक जैसी थी, भ्रष्टाचार चरम सीमा पर था और लोंगो में निराशा का माहौल था। आकाश से लेकर पाताल तक यूपीए सरकार ने खूब घोटाले किये, देश की जनता काम से प्रभावित होती है इसलिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के द्वारा विकास कार्य को ध्यान में रखा। दो वर्ष के कार्यकाल मेें परिवर्तन देखने को मिला, हमारे शासनकाल में एक भी घोटाला नहीं हुआ। मोदी सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने लोगों की नकारात्मक सोच को परिवर्तित किया है लोगों में विश्वास एवं उत्साह जगाया है। जनता भी मानती है कि मोदी सरकार सुधार लायेगी क्योंकि हमारा कार्यकर्ता देश में सुधार लाने के लिये कार्य कर रहा है।
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार जोकि प्रचंड बहुमत के साथ बनी थी उसका श्रेय उत्तर प्रदेश की जनता को जाता है जिन्होंने 73 सीटें जिताकर दिल्ली की राह को आसान किया। ऊर्जा मंत्री ने बताया कि प्रदेश की सरकार बिजली की कमी का रोना रोकर पूरे प्रदेश में बिजली कटौती कर रही है जबकि केन्द्र के द्वारा 2.25 रूपये प्रति यूनिट की दर से बिजली दी जा रही है लेकिन प्रदेश की सरकार बिजली को खरीद नहीं रही है और प्रदेश की जनता को अंधेरे में रहने को मजबूर कर रही है इस बात का प्रमाण ऊर्जा प्रवाह नामक वेबसाइट पर जाकर कोई भी नागरिक कर सकता है। मोदी सरकार ने दो वर्ष के दौरान हर क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया जिसका परिणाम यह है कि देश के साथ-साथ विदेशों में भी नमों नमों की धूम है प्रधानमंत्री जिस देश जाते हैं वहां का प्रधानमंत्री या राष्ट्रपति स्वयं उन्हें हांथों हांथ लेता है। अगले वर्ष 2017 में उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रस्तावित हैं दो वर्ष का केन्द्र सरकार का कार्यकाल यूपी में भी कमल खिलाने के लिये काफी है।