ब्रिटेन के यूरोपीय संघ से बाहर निकलने के पक्ष में मतदान किए जाने के बीच टाटा मोटर्स की स्वामित्व वाली कंपनी जैगुआर लैंड रोवर (जेएलआर) ने आज कहा कि 'सब सामान्य है' और वह इस फैसले के दीर्घकालिक असर से निपट लेगी। साथ ही उसने कहा कि उसके और वाहन उद्योग के लिए रातोंरात कोई बदलाव नहीं आएगा। जेएलआर के प्रवक्ता ने बयान में कहा, 'आज सब कुछ पहले जैसा ही है। यह ब्रिटेन की कंपनी है और इस देश में इसका मजबूत विनिर्माण आधार है। हम ब्रिटेन को अपना घर मानते हैं और विनिर्माण स्थलों और निवेश के फैसलों के प्रति प्रतिबद्ध हैं।' जनमत संग्रह के नतीजों पर प्रवक्ता ने कहा, 'हम ब्रिटेन की जनता के विचारों का स्वागत करते हैं और अन्य कंपनियों की तरह जैगुआर लैंड रोवर भी इस फैसले के दीर्घकालिक असर से निपटेगी।'