नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी 2017 में होने गुजरात विधानसभा चुनाव लड़ेगी। सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी की टॉप लीडरशिप ने फैसला किया है कि दिसंबर 2017 में होने विधानसभा चुनाव में वह गुजरात की सभी 182 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेगी। पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल 9 जुलाई को गुजरात के सोमनाथ मंदिर से प्रचार की शुरुआत करेंगे।
केजरीवाल 10 जुलाई को गुजरात के अलग-अलग सामाजिक संगठनों के मुलाक़ात करेंगे और इसी दौरान वह चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान भी कर सकते हैं। असल में गुजरात में चुनाव लड़ने का मन तो आप बहुत पहले से बना रही थी, लेकिन वह पंजाब और गोआ चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के आंकलन बाद ही गुजरात पर कोई फैसला लेना चाहती थी।
अब पार्टी की टॉप लीडरशिप को लग रहा है कि चुनाव लड़ने और जीतने के लिए और उसको प्रचार में काफी समय की ज़रूरत पड़ेगी इसलिए वह जल्द गुजरात चुनाव के लिए प्रचार शुरू करने का मन बना चुकी है।