श्रेणियाँ: लखनऊ

ई-टेंडर घोटाले में “आप” ने लखनऊ मेयर का फूंका पुतला

लखनऊ जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकताओं के साथ लखनऊ नगर निगम के ई-टेंडर घोटाले पर नगर निगम मुख्यालय, लालबाग, लखनऊ पर जोरदार प्रदर्शन कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन देकर मेयर के इस्तीफे की मांग की और इस पूरे घोटाले में बचाए जा रहे दोषियों पर नाराजगी जताते हुए मेयर का पुतला फूंका |
गौरव माहेश्वरी ने बताया कि ई-टेंडरिंग प्रक्रिया की शुरुवात से अक्टूबर 2015 तक करोड़ो रुपये के फर्जी टेंडर कराये गये जिसका खुलासा होने पर नगर आयुक्त द्वारा जाँच कमिटी बनाई गई और कुछ दिनों पहले शासन में भेजी गई रिपोर्ट के अनुसार सम्बंधित बाबू और छ: डिविजनल इंजिनियर ही दोषी बताये गये | आश्चर्यजनक बात यह थी कि नगर आयुक्त की तथाकथित एक सदस्यीय जाँच कमिटी ने मात्र एक बाबू और छ: डिविजनल इंजिनियर को ही दोषी पाया जबकि टेंडर कमेटी में बाबू एवं डिविजनल इंजिनियर सहित चीफ़ इंजिनियर, फाइनेंस कंट्रोलर एवं अपर नगर आयुक्त (प्रभारी-इंजिनियरिंग) भी शामिल है | इस तरह यह पूरी की पूरी कमिटी करोड़ रूपये की सामूहिक लूट में शामिल एवं बराबर के साझेदार है जिनको मेयर और नगर आयुक्त बचाने में लगे हुए है |
पार्टी ने नगर निगम के ई-टेंडर घोटाले को लेकर पूर्व में नगर आयुक्त, मेयर, जिलाधिकारी, मंडलायुक्त और मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर इस पूरे प्रकरण में कार्यवाही करने का अनुरोध किया था लेकिन किसी ने भी दोषियों पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की है | इसलिए आम आदमी पार्टी ने ई-टेंडर घोटाले में शामिल सभी दोषियों को सख्त से सख्त सजा दिलवाने के लिए आज विरोध प्रदर्शन किया |
पूरे घोटाले पर लगातर आम आदमी पार्टी द्वारा पत्राचार करने एवं समाचार पत्रों में प्रमुखता से खबर आने के बाद भी लखनऊ मेयर चुप है | लखनऊ मेयर आखिर छ: डिविजनल इंजिनियर सहित चीफ इंजिनियर, फाईनेंस कंट्रोलर एवं अपर नगर आयुक्त पर कार्यवाही क्यों नहीं करवाना चाह रहे है | इससे स्पष्ट होता है कि इस करोड़ो रूपये के घोटाले में लखनऊ मेयर की भी मिलीभगत है |
गौरव माहेश्वरी ने कहा कि घोटाले में शामिल दोषियों पर लखनऊ मेयर ने कार्यवाही कर जेल नहीं भेजा तो कुछ महीने बाद होने वाले नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी को लखनऊ की जनता मजबूती से चुनाव लड़ाएगी और चुनाव जीतने के बाद सबसे पहले इस ई-टेंडर घोटाले की जांच कराकर सभी दोषियों को जेल भेजने का काम आम आदमी पार्टी करेगी |
संघर्ष के अगले क्रम के लिए जिला संयोजक गौरव माहेश्वरी ने बताया कि इस ई-टेंडर घोटाले पर आर.टी आई लगाईं हुई है और अन्य पुख्ता जानकारिया जुटाई जा रही है | जल्द ही लखनऊ मेयर एवं नगर आयुक्त सहित सभी दोषियों पर एफ.आई.आर कराई जाएगी |

Share

हाल की खबर

बाराबंकी में ऑक्सीजन फैक्ट्री में ब्लास्ट 1 कर्मचारी की मौत

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी । ऑक्सीजन प्लांट में ब्लास्ट हो गया। जिसमें की एक…

मई 13, 2024

राष्ट्रीय आय में मिले लोगों को हिस्सा- अखिलेन्द्र

भाजपा ने भारत गणराज्य की आर्थिक सम्प्रभुता को पहुंचाई क्षति, हारना जरूरीसमाज के मैत्रीभाव को…

मई 13, 2024

संविधान बदलने की बात करने वालों को बदलने जा रही है जनता: अखिलेश

बाराबंकी मे गठबंधन प्रत्याशी तनुज पुनिया के समर्थन में जनसभा का आयोजन। ब्यूरो चीफ फहीम…

मई 12, 2024

बहराइच में जेठ मेले का आगाज़ 30 मई से

02 जून को आएँगी ग़ाज़ी मियां की प्रतीकात्मक बारातें भारत नेपाल के सीमावर्ती जनपद उत्तरप्रदेश…

मई 12, 2024

UPSIFS लखनऊ के छात्रों ने IIT दिल्ली के बेलेस्टिक एन्ड आर्मर टेस्टिंग लैब में फोरेन्सिक की बारीकियों को सीखा

छात्रों को सीखने के अवसर और अन्वेषण कार्यो की जानकारी भी हासिल हो रही है…

मई 11, 2024

आज की राजनीति के संत हैं राहुल, इंडियन ओवरसीज़ कांग्रेस

2024 के आम चुनाव पर दुनिया भर की निगाहें लगी हुई है . इसके पीछे…

मई 11, 2024