लखनऊ। राजधानी के चौक स्टेडियम में बाक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे नये प्रशिक्षुओं में मंगलवार को रिग्रेशन बाक्सिंग चैम्पियनशिप के मौके पर सभी उदीयमान मुक्केबाजों में उत्साह दिखाई दे रहा था। यह सभी मुक्केबाज पिछले करीब 2-4 माह से बाक्सिंग का प्रशिक्षण ले रहे हैं। इन्हे पहली बार किसी मुक्केबाजी की प्रतियोगिता में हिस्सा लेने का मौका मिला था। प्रतियोगिता शुरु होते ही खिलाडिय़ों में गजब का उत्साह दिखा। कोच नसीम कुरैशी और राम सिंह ने भी इन उदीयमान मुक्केबाजों का हौसला बढ़ाया। बालक वर्ग और बालिका वर्ग में हैरतअंगेज मुक्केबाजी देखने को मिली। इनमें कोई मैरीकॉम तो कोई विजेन्द्र और कोई अखिल कुमार की मुक्केबाजी का फैन दिख रहा था। यहां प्रतियोगिता के रोचक मुकाबलों में भाई-भाई और बहन-बहन की मुक्क्ेबाजी देखने को मिली। खिताबी मुकाबले में आरती चौरासिया और पूजा चौरासिया दोनों बहनों ने धमाकेदार मुक्केबाजी में दर्शकों का मन मोह लिया। वहीं आशीष गुप्ता और सोनिष गुप्ता दोनों भाइयों के बीच हुई खिताबी मुक्केबाजी को भी दर्शकों ने खुब सराहा। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिखि पार्षद रंजीत ङ्क्षसंह ने खिलाडिय़ों को पुरस्कार बांटे। इस मोके पर चौक स्टेडियम के खेल अधिकारी अवनीश कुमार पाण्डेय, जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव बरमेश्वर सिंह, एलसीए के अरशी रजा, एथलेटिक्स के मंजीत ङ्क्षसह व पूर्व जूडो खिलाड़ी सुभान खान सहित कई दिग्गज पूर्व खिलाड़ी मौजूद थे। प्रमियोगिता के पदक प्राप्त खिलाड़ी इस प्रकार हैं।
सब- जूनियर, बालक वर्ग
18 से 20 किग्र- सत्यम (प्रथम), वरुण राठौर (द्वितीय), रजत सक्सेना (तृतीय)
25 से 28 किग्र- हर्ष तिवारी, (प्रथम),नबी, (द्वितीय), रितेष,(तृतीय)
36 से 38 किग्र- मोहम्मद फैज,(प्रथम), मयंक यादव, (द्वितीय), शिवा ,(तृतीय)
38 से 40 किग्र- हर्ष निगम,(प्रथम), अजय चौधरी , (द्वितीय), गौरव ,(तृतीय)
40 से 43 किग्र- आयुष,(प्रथम), समीर इरफान, (द्वितीय)
40 से 50 किग्र- विनित, (प्रथम), हिमांशू , (द्वितीय), मोहम्मद जैद,(तृतीय)
जूनियर वर्ग- बालक
40 से 43 किग्र- मोहम्मद अमान,(प्रथम), तानिया गुप्ता, (द्वितीय), राहुल पाण्डेय ,(तृतीय)
50 से 52 किग्र- आशीष गुप्ता(प्रथम), सांनीष गुप्ता, (द्वितीय), मयंक ,(तृतीय)
58 से 64 किग्र- औन मोहम्म्द,(प्रथम), मोहम्म्द शानू , (द्वितीय), मोहम्मद युनुस ,(तृतीय)
बालिका वर्ग-
29 से 38 किग्र- खुशाी राठौर,(प्रथम), इच्छा कुमारी, (द्वितीय), इरम नकी,(तृतीय)
43 से 48 किग्र-आनन्दी,(प्रथम), आतल साहू , (द्वितीय), मैंसी सिंह ,(तृतीय)
48 से 50 किग्र-प्रिया वर्मा,(प्रथम), रीतू भारती , (द्वितीय), नैना सिंह ,(तृतीय)
59 से 62 किग्र- आरती चौरासिया,(प्रथम), पूजा चौरासिया , (द्वितीय), पूजा सिंह ,(तृतीय)