खाना, घूमना, मनोरंजन, मोबाइल बिल हो जाएगा महंगा

नई दिल्ली: एक जून से रेस्टोरेंट में जाकर खाना खाना, मोबाइल फोन का इस्तेमाल, हवाई और रेल यात्रा जैसी कई सेवाएं महंगी हो जाएंगी। एक जून से कर योग्य सभी सेवाओं पर आधा प्रतिशत की दर से नया कृषि कल्याण उपकर (केकेसी) प्रभावी हो जाएगा। केकेसी के लागू होने से कुल सेवा कर बढ़कर 15 प्रतिशत हो जाएगा।
1 जून से बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर के लिए आईएमपीएस, एसएमएस अलर्ट जैसी सर्विस। फिल्म देखना, एयर टिकट, रेल टिकट, रेस्त्रां में खाना, माल ढुलाई, पंडाल, इवेंट, कैटरिंग, आईटी, स्पा-सैलून, होटल जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी। नई कार, घर, हेल्थ पॉलिसी ले रहे हैं या उसे रीन्यू करा रहे तो भी बढ़ा हुआ सर्विस टैक्स देना पड़ेगा।
यह सेवाएं हो जाएंगी मंहगी
– सर्विस टैक्स बढ़ने से मोबाइल, डीटीएच, बिजली, पानी आदि के यूटिलिटी बिल
-रेस्टॉरेंट में खाना।
-रेल और हवाई टिकट।
बैंकिंग, बीमा आदि सेवाएं महंगी होंगी।
'प्रधान सेवक' की हर 'सर्विस' महंगी
-शादी-ब्याह महंगे होंगे।
-बैंक ड्राफ्ट, फंड ट्रांसफर, एसएमएस अलर्ट, फिल्म देखना, पॉर्लर सर्विस, स्पा, सैलून जैसी सेवाएं महंगी हो जाएंगी।
-कार पर 1% लग्जरी टैक्स एक जून से 10 लाख से ज्यादा की कार पर 1% लग्जरी टैक्स।