लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने बजरंग दल द्वारा आयोजित किये गये 'शस्त्र ट्रेनिंग कैम्पों' पर तत्काल रोक लगाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि ऐसे मामलों में सपा सरकार की निष्क्रियता से साबित होता है कि वह भाजपा के साथ मिलकर दंगे भड़काना चाहती है और इसका चुनावी लाभ लेना चाहती है।
लखनऊ में जारी एक बयान में गुरुवार को उन्होंने इन ट्रेनिंग कैम्पों को राज्यपाल के समर्थन का भी विरोध किया है। उन्होंने कहा है कि राज्यपाल राम नाईक का इस तरह के कैम्पों को समर्थन देना चिंताजनक है। राज्यपाल को संविधान की मर्यादा के दायरे में रहकर काम करना चाहिये।
सुश्री मायावती ने सपा सरकार को घेरते हुए कहा है कि सरकार को अपने खुफिया तंत्र, पुलिस व प्रशासन को भी चुस्त-दुरुस्त करना चाहिए ताकि इस किस्म के काम न हो सकें। बसपा प्रमुख ने कहा कि इस तरह के अति-संवेदनशील मामलों में केन्द्र की भाजपा सरकार से उन्हें किसी कार्रवाई की उम्मीद नहीं है।