लखनऊ: शबे बरात के मौक़े पर दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल ईदगाह लखनऊ में एक अज़ीमुश्शान ‘‘मुक़ाबल-ए-क़िरात’’ हुआ। प्रोग्राम की सरपरस्ती हाफिज़ अब्दुर्रशीद इमाम मस्जिद एक मिनारा अकबरी गेट और सदारत मौलाना नईमुर्रहमान सिद्दीक़ी प्रिंसिपल दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल ने की। प्रोग्राम का संचालन मौलाना मुहम्मद मुश्ताक़ ने किया। इस अवसर पर विभिन्न मदरसों के तलबा ने हिस्सा लिया। इस प्रोग्राम में दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल, माहदुश्शैख अब्दुल्लाह मुहम्मदुल हसनी लितहफीज़िल कुरआनिल करीम लखनऊ, मदरसा मज़हरूल इस्लाम बिल्लौचपुरा लखनऊ, मदरसा सुफ्फतुल इस्लाम लखनऊ, मदरसा इस्लामिया सिद्दीक़िया घण्टा बेग गढै़या लखनऊ, दारूल उलूम हुसैनिया सआदतगंज लखनऊ, मदरसा आलिया कुआर्निया दारूल कुरान लखनऊ, मदरसा इस्लामिया चौपटियां लखनऊ, जामिया अरबिया मिफ्ताहुल हुदा लखनऊ और मदरसा सैयदना उमर फारूक़ रज़ि0 क़ाबिले ज़िक्र हैं।
इस प्रोग्राम में अव्वल इनाम शरीफुल इस्लाम दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल लखनऊ, दोम इनाम मन्ज़िल आलम दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल लखनऊ और सोम इनाम अब्दुस्सलाम मदरसा आलिय कुआर्निया दारूल कुरान से नवाज़े गए। और प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले तमाम तलबा को हौसला अफ़ज़ाई के लिये इस्लामिक सेण्टर ऑफ इण्डिया की जानिब से खुसूसी इनामात से नवाज़ा गया।
प्रोग्राम में हकम के फराएज़ क़ारी नेमतुल्लाह बहराइची, क़ारी अब्दुल्लाह दारूल उलूम नदवतुल उलमा लखनऊ और मुफ्ती व क़ारी अतीकुर्रहमान नदवी दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल ने अंजाम दिये।
इस साल दारूल उलूम निज़ामिया फरंगी महल से फारिग होने वाले हाफ़िज़ों की दस्तारबन्दी भी हुई।