नई दिल्ली: अरुणाचल प्रदेश के किबतु के हलयूलियांग में सेना के अफसर और जवानों के बीच झड़प की बात सामने आई है। यह घटना एक दिन पहले अभ्यास के दौरान हुई रोड मार्च के वक्त की है। मार्च के दौरान एक जवान को सीने में दर्द की शिकायत होती है। इसके बाद उसका मेडिकल चेकअप कराया जाता है जहां उसकी हालत ठीक बताई जाती है।
आरोप है कि इसके बाद भी जवान से मार्च करवाया जाता है और दो घंटे बाद जवान की मौत हो जाती है। इस घटना को लेकर सेना के जवान और अफसर के बीच काफी तीखी झड़प की बात सामने आयी है। सेना ने इस मामले के जांच के आदेश दे दिये हैं और कहा है कि अगर कोई दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
गौरतलब है कि 2012 में ऐसी ही एक अनुशासनात्मक कार्यवाही के दौरान सेना के जवानों ने न्योमा, लद्दाख़ में अफसरों पर हमला कर दिया था। सेना ने इस वारदात को फील्ड फायरिंग के दौरान तोपों की युनिट में हुई झड़प बताकर खारिज कर दिया था। हालांकि बाद में आई रिपोर्टों से पता चला था कि युनिट के जवानों ने अपने अधिकारियों पर तब हमला किया जब उनके साथियों और कमांडिंग अफसर पर वरिष्ठों ने बुरी तरह प्रहार किया था।