लखनऊ : 20 यू0पी0 गर्ल्स बटालियन के तत्वाधान में बाराबंकी के गांव ओबरी में सामुदायिक विकास कार्यक्रम के अंतर्गत एन0सी0सी0 के 100 कैडेटस् (महिला विद्यालय लखनऊ, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस कालेज लखनऊ, बाल निकुंज इन्टर कालेज लखनऊ एवं जवाहर लाल डिग्री कालेज बाराबंकी) ने गांव वालों को ‘‘बेटी बचाओ बेटी पढाओ तथा स्वच्छ भारत अभियान‘‘ के अंतर्गत  नुक्कड नाटक तथा रैली के माध्यम से जागरूक किया, तथा स्वाइन फ्लू एवं लिंग भेद के विषय पर भी जरूरी जानकारी दी। इस अवसर पर कर्नल अभिनव राज (सेना मेडल) कमान्डिंग आफीसर, कैप्टन प्रीती, कैप्टन श्हनाज, एन0सी0सी0 आफीसर ले0 डा0 उषा रानी सिंह, शिखा वशिष्ठ, सूबेदार मेजर खुशहाल सिंह, सूबेदार मेजर संजीव, बी0एच0एम0 रमोला एवं जी0सी0आई0 किरन, शिखा एवं नंदिता इस अवसर पर उपस्थित रहे।

“Programming in C Launguage ” विषय पर व्याख्यान

लखनऊ । महिला विद्यालय पी0जी0 कालेज अमीनाबाद में गणित विभाग द्वारा “Programming in C Launguage ” विषय पर एक व्याख्यान का आयोजन किया गया। डा0 अमिताभा यादव, प्रवक्ता (कम्प्यूटर विज्ञान), श्री राम स्वरूप ग्रुप आफ प्रोफेशनल कालेज लखनऊ द्वारा व्याख्यान प्रदान किया गया, एवं छात्राओं को विषय की पूर्ण जानकारी देते हुये तथा इस संम्बन्ध में तथ्यों को रखते हुये छात्राओं की जिज्ञासाओं को भी स्पष्ट किया गया। छात्राओं ने व्याख्यान में उत्साह पूर्वक भाग लेकर इसे लाभप्रद बताया। कार्यक्रम में विद्यालय की शिक्षिकाओं ने भी भाग लिया।