ऑकलैंड : क्रिकेट विश्व कप 2015 के पूल ए मैच में आज न्यूजीलैंड ने ऑस्ट्रेलिया को एक विकटे से हरा दिया, इससे पहले न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 151 रन पर ढेर कर दिया।

ऑस्ट्रेलिया की टीम एक समय एक विकेट पर 80 रन बनाकर बेहतर स्थिति में दिख रही थी लेकिन इसके बाद उसने सिर्फ 26 रन पर आठ विकेट गंवा दिए। ब्रैड हैडिन (43) और पैट कमिंस (नाबाद 07) ने अंतिम विकेट के लिए 45 रन जोड़कर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचाया। बोल्ट ने 10 ओवर में 27 रन देकर पांच विकेट हासिल किए। उन्होंने तीन ओवर मेडन फेंके।

आस्ट्रेलिया ने तेजतर्रार शुरूआत की थी और 5.3 ओवर में एक विकेट के नुकसान पर ही उसने 50 रन पूर कर लिए थे। टीम का स्कोर 12.5 ओवर में एक विकेट पर 80 रन था लेकिन इसके बाद न्यूजीलैंड ने जोरदार वापसी।

इस पतन की शुरुआत अनुभवी स्पिनर डेनियल विटोरी (41 रन दो विकेट) ने 13वें ओवर की अंतिम गेंद पर शेन वाटसन (23) को टिम साउथी के हाथों कैच कराके की। साउथी (65 रन दो विकेट) ने अगले ओवर की पहली ही गेंद पर सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (34) को पगबाधा आउट किया।

इसके बाद बोल्ट का कहर देखने को मिला जिन्होंने कप्तान माइकल क्लार्क (12), ग्लेन मैक्सवेल (01), मिशेल मार्श (00), मिशेल जॉनसन (01) और मिशेल स्टार्क (00) को पवेलियन भेजा। हैडिन ने हालांकि कमिंस के साथ मिलकर टीम का स्कोर 150 रन के पार पहुंचा दिया। हैडिन ने 41 गेंद की अपनी पारी में चार चौके और दो छक्के मारे।