नई दिल्ली। वर्ल्ड कप 2015 में भारत और वेस्ट इंडीज के हाथों लगातार दो हार के बाद पाकिस्तानी टीम प्रशंसकों और आलोचकों के निशाने पर हैं। पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने टीम के कप्तान मिस्बाह उल हक को निशाने पर लेते हुए उन्हें “कायर और स्वार्थी” करार दिया। अख्तर के साथ ही पाकिस्तान के अन्य पूर्व खिलाडियों ने भी टीम मैनेजमेंट और पीसीबी को आड़े हाथों लिया। 

अख्तर ने कहाकि, मैं पिछले कई दिनों से कह रहा हूं कि हमारी बुरी गत होने वाली है। मैंने मिस्बाह जितने कायर और स्वार्थी कप्तान को पहले कभी नहीं देखा। जब उसे पता है कि टीम की फॉर्म ठीक नहीं है और एक प्रेरणादायी लीडर की जरूरत है तो वह बल्लेबाजी के लिए वह ऊपर क्यों नहीं आते और यूनिस व अन्य आउट ऑफ फॉर्म बल्लेबाजों को बचाएं। 

उन्होंने साथ ही वर्ल्ड कप के बाद टीम में बदलाव की वकालत भी की। अख्तर ने कहाकि, मिस्बाह हमेशा से स्वार्थी खिलाड़ी रहे हैं और पहले अपने रनों की चिंता करते हैं और बाद में टीम के लिए सोचते हैं। पूर्व स्पिनर सकलैन मुश्ताक और मोहम्मद युसूफ ने भी टीम सलेक्शन पर सवाल उठाए।