मुख्यमंत्री ने छात्र द्वारा तैयार किए गए जे0सी0बी0 के माॅडल का अवलोकन किया

लखनऊ:उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जनपद शामली के प्रतिभावान छात्र गौरव उपाध्याय को अपने विवेकाधीन कोष से प्रोत्साहन स्वरूप 5 लाख रुपए की धनराशि देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि यह होनहार छात्र भविष्य में यदि इंजीनियरिंग की पढ़ाई करता है, तो राज्य सरकार शिक्षा पर होने वाले खर्च को वहन करेगी। उन्होंने छात्र के गांव में बालिका इण्टर काॅलेज की स्थापना कराए जाने का भी निर्णय लिया है।

गौरतलब है कि जनपद शामली के ग्राम लिलों निवासी तथा लैन्सर पब्लिक स्कूल की कक्षा 12 के छात्र गौरव उपाध्याय द्वारा सिरिंज और ग्लूकोज चढ़ाने वाली ट्यूब से एक जे0सी0बी0 का माॅडल तैयार किया गया है। यह माॅडल हाइड्राॅलिक सिद्धान्त पर कार्य करता है। छात्र द्वारा आज यहां मुख्यमंत्री के समक्ष इस माॅडल का सफलतापूर्वक संचालन किया गया। मुख्यमंत्री ने छात्र के इस प्रयास की सराहना की और उसे प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मदद देने का फैसला लिया।