लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अधिकारियों को उत्तर प्रदेश सचिवालय को ‘क्लीन सचिवालय’ बनाने के निर्देश दिये हैं। मुख्यमंत्री ने आज यहां सचिवालय स्थित वित्त विभाग के प्रमुख सचिव के कक्ष सहित वित्त विभाग के अन्य अनुभागों का निरीक्षण करने के पश्चात यह निर्देश दिये।

मुख्यमंत्री ने वित्त विभाग के अनुभागों में साफ-सफाई और व्यवस्थित ढंग से स्थापित पटल आदि पर संतोष जताते हुए यह अपेक्षा की कि सचिवालय के अन्य विभागों में भी ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने कहा कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार सचिवालय की सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण करते रहेंगे।  निरीक्षण के दौरान श्री यादव ने अनुभागों में कर्मियों से बातचीत कर उनके द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्याें के सम्बन्ध में जानकारी भी प्राप्त की।