सिरास । डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख रामरहीम की फिल्म “एमएसजी” को सेंसर बोर्ड ने प्रमाण पत्र दे दिया है । फिल्म 13 फरवरी को रीलीज होगी। फिल्म का नाम बदलने के बाद बोर्ड ने फिल्म को मंजूरी दी है। 

फिल्म में मुख्य भुमिका निभाने वाले संत डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख राम रहीम ने टि्वटर पर इस बात की जानकारी दी है । गुरमीत राम रहीम ने टि्वटर पर लिखा है, ‘मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सेंसर बोर्ड ने फिल्म को सर्टिफिकेट जारी कर दिया है। फिल्म का नया नाम “एमएसजी द मैसेंजर’ है ।

इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म को प्रमाण पत्र देने से मना कर दिया था। बोर्ड की रिवाइजिंग कमिटी ने कहा था कि फिल्म में राम रहीम खुद को भगवान की तरह पेश करना चाहते हैं, इसके बाद ट्रिब्यूनल कोर्ट ने फिल्म को हरी झंडी दे दी थी। ट्रिब्यूनल से हरी झंडी मिलने के बाद बोर्ड में घमासान मच गया और तत्कालीन सेंसर बोर्ड अध्यक्ष लीला सैमसन समेत आधा दर्जन से अधि‍क सदस्यों ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।