नई दिल्ली। एंड्रॉयड और आईओएस जैसे ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन्स की टक्कर में अब नए ओएस वाला फोन आ चुका है। इस फोन को बीक्यू एक्वारिस ई4.5 नाम से लाया गया है। इसकी सबसे खास बात ये है यह दुनिया का पहला ऐसा फोन है जो लीनक्स के उबंटू ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बीक्यू एक्वारिस ई4.5 में 4.5 इंच की टच एलसीडी आईपीएस डिस्पले स्क्रीन लगी है। कंपनी ने बेहतर परफोर्मेश के लिए इसमें 1.3 गीगाहर्त्ज क्वॉडकोर प्रोसेसर, 1जीबी रैम तथा 8जीबी इंटरनल मेमोरी दिए हैं। यह एक 3जी स्मार्टफोन है जिसमें वाय-फाय, जीपीएस तथा ब्लूटुथ जैसे कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। इसमें 8 एमपी कैमरा पीछे तथा 5 एमपी कैमरा आगे की तरफ दिया गया है। कंपनी ने इसमें 2150 एमएएच की बैटरी दी है।

हालांकि बीक्यू एक्वारिस ई4.5 बिल्कुल नया मॉडल नहीं, बल्कि एंड्रॉयड ओएस के साथ यह पहले उपलब्ध है। कंपनी अब इसका उबंटू ओएस वाला वर्जन लेकर आई है जिसे सबसे पहले यूरोपीयन मार्के ट्स में उतारा जा रहा है। यहां इसे 532 यूरो (37350 रूपए) की कीमत में उपलब्ध कराया जाएगा। इसके बाद इस फोन को दुनिया के अन्य बाजारों में बिक्री के लिए जारी किया जाएगा।