सीतापुर: 27वीं वाहिनी पीएसी, सीतापुर में गम्भीर बीमारी से ग्रसित वाहिनी के आरक्षी कमलदास को एस0जी0पी0जी0आई0 अस्पताल लखनऊ में एडमिट कराया गया, जिसमें वाहिनी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पीएसी बल सर्वोत्तम बल की भावना को कायम रखते हुए वाहिनी ‘ई’ दल के आरक्षी दिनेश  कुमार पाण्डेय ने अपना ब्लड देकर आरक्षी कमलदास की जान बचाई।  

आरक्षी कमलदास को एस0जी0पी0जी0आई0 अस्पताल लखनऊ में उ0प्र0 शासन की कैषलेस व्यवस्था के अनुसार रू0 100000/-    (रूपया एक लाख) की धनराषि इनके उपचार हेतु स्वीकृत की गयी, जिससे इनके परिवार में खुषियों की लहर है। इस धनराषि को स्वीकृत कराने में ‘ए’ दल के प्रभारी दलनायक रामेष्वर प्रसाद की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

27वीं वाहिनी पीएसी के सहायक सेनानायक सुधीर कुमार षर्मा द्वारा ब्लड देने वाले आरक्षी दिनेश कुमार पाण्डेय को नकद पुरस्कार तथा प्रषस्ति पत्र देकर जवानों में पीएसी बल सर्वोत्तम की परम्परा को कायम रखने का संदेष दिया साथ ही आरक्षी दिनेश कुमार पाण्डेय के इस सराहनीय कृत्य पर वाहिनी के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भूरि-भूरि प्रषंसा की।