नई दिल्ली : दिल्ली चुनावों में सभी तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग की जांच को लेकर आम आदमी पार्टी मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट जाएगी। गौर हो कि सोमवार को एक समूह आप वालेंटियर एक्शन मंच (एवीएएम) की ओर से आरोप लगाया गया कि 50-50 लाख रुपये के चार चंदे (दो करोड़ रुपये) चार विभिन्न ‘संदिग्ध कंपनियों’ की ओर से पिछले साल 15 अप्रैल की रात में आम आदमी पार्टी के खाते में जमा कराए गए। आप की यह प्रतिक्रिया एवीएएम की ओर से आरोप लगाए जाने के बाद सामने आई है।

केजरीवाल ने इस बात की पुष्टि की कि पार्टी के पांच नेता आशुतोष, कुमार विश्‍वास, संजय सिंह, आशीष खेतान और योगेंद्र यादव आज बीजेपी, कांग्रेस और आप को फंडिंग की एसआईटी जांच की मांग को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएंगे।

मालूम  हो कि ‘संदिग्ध’ कंपनियों से चंदा हासिल करने के आरोपों के बीच आम आदमी पार्टी ने सोमवार रात को ही मांग की थी कि दिल्ली चुनावों में सभी तीन प्रमुख राजनीतिक पार्टियों की फंडिंग की जांच उच्चतम न्यायालय की निगरानी में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराई जाए। ‘आप’ ने कहा कि वह दोषी पाए जाने पर किसी भी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार है।