क्वींसलैंड। ऑस्ट्रेलिया के घरेलू क्रिकेट टूर्नामेंट में क्वींसलैंड की क्रिकेटर ग्रेस हैरिस ने महिला क्रिकेट में धमाका करते हुए शतक जड़ दिया। ग्रेस ने केवल 74 गेंद खेली और 151 रन की नाबाद पारी खेली और 22 चौके और पांच छक्के जमाए। दिलचस्प बात ये है कि उनकी टीम वेस्टर्न सबर्ब ने एक विकेट पर 194 रन का स्कोर खड़ा किया इसमें केवल 43 रन बाकी खिलाडियों ने बनाए। साथ ही 20 में से 12 ओवर अकेले खेले। हालांकि वे महिला क्रिकेट में सबसे तेज शतक का रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाई, यह उपलब्घि वेस्ट इंडीज की डिया ंड्रा डोटिन के नाम है। डोटिन ने 38 गेंद में 2010 के वीमन टी20 वर्ल्ड कप में शतक बनाया था।