मुंबई: शेयर बाज़ारों में शुक्रवार को जोरदार गिरावट दर्ज की गई, और बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेन्सेक्स कारोबार के दौरान 600 से भी ज़्यादा अंक गिरा, और आखिरकार 498.82 अंक (या 1.68 फीसदी) की गिरावट के साथ 29,182.95 पर बंद हुआ। वैसे, कारोबार के दौरान सेन्सेक्स ने सर्वकालिक उच्चतम स्तर 29,844.16 को भी छुआ।

उधर, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी शुक्रवार को 143.45 अंक (या 1.60 फीसदी) लुढ़ककर 8,808.90 पर बंद हुआ, हालांकि यहां भी सूचकांक ने कारोबार के दौरान 8,996.60 का सर्वकालिक उच्चतम स्तर छुआ।

जबकि आज सुबह पूंजी प्रवाह में तेजी और आगामी बजट को लेकर उम्मीदें बढ़ने के बीच लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 29,844.16 अंक की नई ऊंचाई को छू गया था, जबकि निफ्टी 9,000 के स्तर के करीब पहुंच गया था।