लखनऊ: मजलिसे ओलमाये हिन्द और मातमी अंजुमनों की तरफ से इमामे जुमा मौलाना सय्यद कल्बे जव्वाद नक्वी की इच्छा अनुसार बलरामपुर अस्पताल में गरीब ,बीमारों और जरुरतमंन्दों को और फल वितरण किए गए। मौलाना सय्यद कल्बे जव्वाद नक्वी ने मातमी अंजुमनों से कहा था कि वो उनके लिए जश्ने सेहत कार्यकरम आयोजित ना करके ये पैसा गरीबों और जरुरतमन्ंदों पर खर्च करें इस लिये मजलिसे ओलमाये हिन्द के कार्य्कर्ताओं और मातमी अंजुमनों ने मौलाना की इच्छा का एहतेराम करते हुए आज बलरामपुर अस्पताल पहूंच कर बीमारों का हालचाल लिया ,मरीजों की इयादत की और गरीबों और जरुरतमंदों को कम्बल व फल तकसीम किए ।

इस मौके पर मजलिसे ओलमाये हिन्द के कार्य्करता,ओलमा और मातमी अंजुमनों के नुमाइंन्दे मौजूद रहे ।ओलमा ने खासतौर पर कहा कि ये कार्य्करम इस लिए भी आयोजित किया गया क्योंकि इस्लाम में मरीजों की इयादत और बीमारों की देख रेख का हुक्म है ।इस्लाम इंसानियत के नाते मदद का हुक्म देता है मजहब और जात पात की बिना पर नही।इस लिये अगर किसी की मदद करनी है तो इंसानियत की बिना पर की जाये उसके मजहब और जात की बुनियाद पर नहीं ।आज इस्लाम का जो चेहरा दुनिया के सामने पेश किया जा रहा है असल इस्लाम उस से अलग है ।