श्रेणियाँ: खेल

वनडे में रन बनाकर खुश हूं : रैना

ब्रिसबेन : विश्व कप से पहले वनडे क्रिकेट में रन बनाकर खुश भारतीय बल्लेबाज सुरेश रैना ने कहा कि आस्ट्रेलिया के खिलाफ उनकी टीम अगर आखिरी दो टेस्ट ड्रा नहीं करा पाती तो श्रृंखला में नाकामी से वह टूट जाते।

रैना ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ त्रिकोणीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला के पहले मैच में अर्धशतक जमाया। भारत टेस्ट श्रृंखला 0.2 से हार गया लेकिन आखिरी दो मैच ड्रा कराने में कामयाब रहा।

रैना ने बीसीसीआई टीवी से कहा, ‘सिडनी में चौथा टेस्ट पिछले दो साल में मेरा पहला टेस्ट था और मैं खाता नहीं खोल सका। मैं उससे काफी आहत था। टीम में सभी मेरा दिल बहलाने की कोशिश कर रहे थे लेकिन मैं निराश था। मुझे यह बुरे सपने की तरह लग रहा था। मैंने इस मौके के लिये काफी मेहनत की थी और लंबे समय बाद मुझे यह मौका मिला था।’

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड में 2011 में मेरे साथ यह हुआ। मैं ओवल टेस्ट की दो पारियों में रन नहीं बना सका और फिर वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया। इस स्थिति से मैं पहले भी गुजर चुका हूं लेकिन इस बार कठिन इसलिये था क्योंकि इस मौके के लिये मैने लंबा इंतजार किया था। टेस्ट ड्रा रहने से मुझे मदद मिली। अगर हम हार जाते तो मैं टूट जाता।’

रैना ने कहा, ‘टेस्ट के बाद अगले दो दिन मैने बहुत कुछ सीखा और सफेद गेंद से काफी अभ्यास किया। मैंने वनडे में अच्छा प्रदर्शन किया था लिहाजा टेस्ट को भुलाकर उस पर फोकस किया और खुशी है कि रन बना सका।’

शार्ट गेंदों को उनकी कमजोरी माना जाता रहा है लेकिन रैना ने कहा कि अब वह ऐसी गेंदों को बेहतर तरीके से खेलते हैं। उन्होंने कहा,‘लंबे समय से लोग शार्ट गेंदों की बात कर रहे हैं लेकिन मैने काफी मेहनत की है। मैंने बीकेसी पर सचिन पाजी और प्रवीण (आम्रे) सर के साथ काफी अभ्यास किया। इससे मैं अब ऐसी गेंदों को बेहतर खेल रहा हूं।’ टीम के बारे में रैना ने कहा कि भारत को गेंदबाजी में सुधार करना होगा क्योंकि हर बार बल्लेबाज ही संकटमोचक नहीं बन सकते।

उन्होंने कहा, ‘मेरा मानना है कि हमें गेंदबाजी में सुधार करना होगा। हमने कल 270 के करीब रन बनाये। विश्व कप में हमें 240 रन का स्कोर भी बचाना पड़ सकता है लिहाजा गेंदबाजों को बेहतर प्रदर्शन करना होगा। ईशांत के नहीं खेलने से काफी फर्क पड़ा। बाकी मैचों में उसके होने से प्रदर्शन बेहतर होगा। भुवी ने डैथ ओवरों में अच्छी गेंदबाजी की।’ यह पूछने पर कि क्या भारत विश्व कप खिताब बरकरार रख सकता है, रैना ने कहा,‘हमने पिछले दो महीने काफी प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेला जिससे जीत की भूख और ललक बढ़ी है।’

Share

हाल की खबर

मोदी जी की भाषा हार स्वीकार कर लेने वाली है: शाहनवाज़ आलम

फतेहपुर सीकरी, आगरा, 28 अप्रैल 2024. कमज़ोर तबकों के सामने संविधान बचाने का आख़िरी मौक़ा…

अप्रैल 28, 2024

मोहसिना की कोठी क्या तनुज की राह करेगी आसान, क्या टोटका करेगा काम?

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। मोहसिना क़िदवई, राजनीतिक गलियारे का एक बहुत कद्दावर नाम। नब्बे…

अप्रैल 28, 2024

बहराईच: मेले में लगा झूला अचानक टूटने से आधा दर्जन जख्मी

एक बालिका की हालत गंभीर, मेडिकल कालेज रेफरबाबा अहमद शाह की मजार पर गुरूवार से…

अप्रैल 26, 2024

जिला बार एसोसिएशन चुनाव: हिसाल बारी किदवई अध्यक्ष, अशोक वर्मा महामंत्री निर्वाचित

ब्यूरो चीफ फहीम सिद्दीकी बाराबंकी। जिला बार एसोसिएशन के वार्षिक चुनाव की मतगणना शांतिपूर्ण माहौल…

अप्रैल 25, 2024

UPSIFS ने किया IIIT लखनऊ के साथ आठवां MoU

लखनऊ ।उत्तर प्रदेश स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ फरेंसिक साइन्स लखनऊ ने आज संस्थान को और अधिक…

अप्रैल 25, 2024

सीएए : एक क़ानून धर्मनिरपेक्षता और लोकतांत्रिक संविधान के ख़िलाफ़

(आलेख : शमसुल इस्लाम) भारत में राष्ट्रविरोधी, अमानवीय एवं धार्मिक रूप से कट्टर नागरिकता संशोधन…

अप्रैल 19, 2024