पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देना स्व. कर्पुरी ठाकुर को सच्ची श्रद्घान्जलि: अकरम अन्सारी 

लखनऊ। उ.प्र. मोमिन अन्सार सभा के एक प्रतिनिधि मण्डल ने प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर मुख्यमंत्री के नाम अपनी मांगों का ज्ञापन जिलाधिकारियों को दिया। लखनऊ में मोमिन अन्सार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो. अकरम अन्सारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन लखनऊ जिला कलेक्ट्रेट में ए.डी.एम फाइनेन्स धनंजय  शुक्ला को सौंपा। जिसमें प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी द्वारा विधान सभा चुनाव में किये गये आरक्षण के वायदे को पूरा करने की मांग है।

अकरम अन्सारी ने कहा उ.प्र. सरकार ने बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर के जन्म दिन पर उ.प्र. में भी अवकाश की घोषणा की है लेकिन जब तक स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर की तर्ज पर उ.प्र. में भी पिछड़े मुसलमानों की आरक्षण नहंी दिया जायेगा तब तक उन्हें सच्ची श्रद्घान्जलि नहीं दी जा सकती। प्रदेश सरकार को अपने चुनावी घोषणा पत्र के अनुसार पिछड़े मुसलमानों को आरक्षण देकर अपना वादा निभाना चाहिये जिससे समाज में यह संदेश जाये की मुख्यमंत्री भी स्वर्गीय कर्पुरी ठाकुर के व्यक्तित्व व उनके द्वारा पिछड़े दबे कुचले मुस्लिम समाज के लिये किये गये उत्थान के कार्यों में भी विश्वास रखते हैं।

 ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से हाफिज रफीक अहमद प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. मोमिन अन्सार सभा, अब्दुल रशीद एडवोकेट प्रदेश  वरिष्ठï उपाध्यक्ष मोमिन अन्सार सभा, मो. नसीम अन्सारी प्रदेश महामंत्री मोमिन अन्सार सभा, इसरार अहमद अन्सारी एडवोकेट प्रदेश अध्यक्ष उ.प्र. मोमिन अधिवक्ता सभा, मो. सुलेम प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हलवाई सभा, असद कस्सार प्रदेश अध्यक्ष मोमिन धोबी सभा,  अशफा$क हुसैन प्रदेश अध्यक्ष मोमिन माहीगीर सभा,  मो. शफी$क हसीरी प्रदेश अध्यक्ष मोमिन हसीरी सभा, मन्सूर जमाल जिलाध्यक्ष, रईस अहमद नगर महामंत्री, इमरान अहमद नगर उपाध्यक्ष, मो. रिज़वान अन्सारी, मो. अहमद, मो. ताहिर आदि उपस्थित थे।