लखनऊ के युवा सीखेंगे फिल्म निर्माण की बारीकियां

लखनऊ: ए.आर .एस. मीडिया अमर सिंह के उस सपने का साकार करने के लिये कटिबद्घ है जो उन्होने उत्तर प्रदेश में बॉलीवुड एंव हॉलीवुड की तरह फिल्म सिटी का देखा था।! ए. आर .एस. मिडिया उनके इस सपने को साकार  करेगी। यह कहना है संस्था के डायरेक्टर चन्द्रपाल सिंह का जो उन्होने सृजन विहार कॉलोनी विपुल खंड में आयोजित एक़ प्रेस  कांफ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कहीं। 

श्री सिंह ने कहा कि यहाँ के युवा इस संस्था के माध्यम से फिल्म की बारकियों को  सीख कर देश में ही नहीं बल्की विदेशो मे भी अपनी योग्यता का परचम लहरा सकेंगे। उन्होने कहा की इसके लिए संस्था में उच्चस्तरीय सुविधाएँ एंव उपकरण मौजूद है तथा अनुभवी लोगों द्वारा प्रशिक्षण देने का कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा की हम लोगो ने देखा है की यहाँ के यवा पैसा एंव समय खर्च करने के बावजूद भी मुंबई जैसे शहरों में भटकते रहते है और उन्हें कोई मुकाम हासिल नहीं हो पाता है! जब की अब इस संस्था के माध्यम से उन्हें एक़ मुकाम मिलेगा। श्री सिंह ने कहा की यह संस्था सिर्फ प्रशिक्षण किये गए युवाओंको फिल्म मेकिंग के विभिन्न क्षेत्रो में  रोजगार दिलाने का भी कार्य करेगी और इसके लिए बड़े बड़े बैनर खुद यहाँ चलकर आएंगे तथा यहाँ के युवाओको  रोजगार देंगे। बॉलीवुड और अमर सिंह का संबंध जोड़ते हुए  सिंह ने कहा की बॉलीवुड के उद्धोग को अमर सिंह ने एक़ मुकाम दिया है और आज भी बडी से बड़ी बॉलीवुड की हस्तिया उनका सम्मान करती है। ऐसे  मे उनके नाम पर स्थापित उनकी ए.आर. एस. मीडिया खुद ब खुद बड़े पैमाने पर प्रति वर्ष हजारो युवाओको आगे बढ़ाएगी। श्री सिंह ने कहा की देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मिडिया में स्किल डेवलपमेंट का एक़ बेहतरीन सोच है इनके भी उम्मीदों को यह संस्था सार्थक प्रयास करने का कार्य करेगी।