पटना। मिस्टर परफेक्टनिस्ट आमिर खान की फिल्म “पीके” को यूथ और बॉलीवुड का समर्थन मिलने के बाद राजनेता भी इसके समर्थन में उतर आए है। बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और जेडीयू नेता नीतीश कुमार ने पीके का समर्थन किया और फिल्म को 10 में से 10 मार्क्स दिए। 

जेडीयू लीडर ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, आमिर की पीके पूरे 10 मार्क्स की हकदार है क्योंकि यह समाज को पॉजीटिव मैसेज देती है। पीके पर मच रहे बवाल पर कुमार ने कहा, फिल्म पहले से ही देश में हिट हो चुकी है।

गौरतलब है कि कुछ धार्मिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने फिल्म के कुछ सीन को लेकर आपत्ति जताई थी। वह देशभर में फिल्म के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे है और कई सिनेमाघरों में भी तोड़फोड़ की। उन्होंने फिल्म पर बैन लगाने की मांग की थी। हालांकि सेंसर बोर्ड ने फिल्म पर बैन लगाने से इनकार कर दिया है। 

19 दिसम्बर को रिलीज हुई फिल्म का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा ने किया है जबकि निर्देशन राजकुमार हिरानी ने किया है। फिल्म में आमिर के अलावा अनुष्का शर्मा, सुशांत सिंह राजपूत, संजय दत्त और बोमन ईरानी भी मुख्य भूमिका में है।