नई दिल्ली। नए साल के पहले दिन सरकार ने तोहफा दिया है। गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर के दाम में 43.50 रूपए की कटौती की गई है। वहीं जेट फ्यूल की कीमतों भी 12.5 प्रतिशत से कम हुई हैं। 

गौरतलब है कि गुरूवार से ही एलपीजी पर गैस सब्सिडी भी उपभोक्ताओं के बैंक खाते में जाएगी। यानी कि आज से उन्हें बाजार मूल्य पर ही एलपीजी सिलेंडर खरीदना होगा।

दिल्ली में आज से 14.2 किलो का सिलेंडर 708.50 रूपए का मिलेगा, जबकि पहले यह 752 रूपए का मिल रहा था। अगस्त से यह लगातार छठी बार है जब नॉन-सब्सिडाइज्ड सिलेंडर की कीमतों में कटौती की गई है। इस बीच सिलेंडर की कीमतें 214 रूपए से कम हुई हैं। 

इसी तरह एविएशन टर्बाइन फ्यूल की कीमतों में भी अगस्त से यह लगातार पांचवी कटौती है। इस कटौती से एयरलाइंस पर से आर्थिक बोझ थोड़ा कम हो सकेगा।