मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ और मुज़फ्फर नगर में आज कोरोना पॉजिटिव के 14-14 नए केस मिले| इसके अलावा आसपास के दूसरे ज़िलों में भी कोरोना के नए मामले मिले हैं| इतनी ज़्यादा संख्या में कोरोना संक्रमितों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग काफी चिंतित है क्योंकि प्रशासन के साथ मिलकर कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने सभी प्रयास नाकाम साबित हो रहे हैं|

बढ़ सकता है कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा
मेरठ के CMO डॉ० राजकुमार ने बताया कि ज़िले में आज भी कोरोना संक्रमित 14 नए मरीज़ मिलने की पुष्टि हुई है। माना जा रहा है कि जिले में कोरोना पॉजिटिवों का आंकड़ा और अधिक बढ़ सकता है। 

मुजफ्फरनगर में एक दिन सबसे ज़्यादा केस
वहीँ मुजफ्फरनगर में मंगलवार को कोरोना के एक ही दिन में सबसे ज़्यादा 14 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आने से शहर में हडकंप मच गया। इनमें दक्षिणी खालापार की मृतका व उसके परिवार के संपर्क में आए 11 लोग शामिल हैं।

इसके अलावा दाल मंडी क्षेत्र की महिला प्रोफसर का पति और दो बच्चों भी पॉजिटिव पाए गए हैं। इन्हें भी कोविड-19 अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जिले में अब कोरोना के 94 केस हो चुके हैं। जिनमें से 45 ठीक हो गए हैं, एक महिला की मौत हो चुकी है तथा 48 एक्टिव केस हैं।