टीम इंस्टेंटखबर
आखिरकार गुजरात सरकार को कोरोना से होने वाली मौतों के आंकड़े को सुधारना ही पड़ा और करीब 10,000 और मौतें जोड़ी गयीं, जिनको अभी तक छुपाया गया था.आंकड़ों में सुधार के बाद राज्यों में जान गंवाने वालों की कुल तादाद 19,964 हो गई है.

गुजरात सरकार पर पहले भी कोरोना से हुईं मौतों का आंकड़ा कम करके दिखाने का आरोप लगता रहा है. हालांकि गुजरात की बीजेपी सरकार इससे इनकार करती रही है.गुजरात सरकार ने कोरोना से हुई मौतों की यह संख्या ऐसे वक्त संशोधित की है, जब सुप्रीम कोर्ट ने कोरोना से हुईं मौतों पर मुआवजा न देने को लेकर गुजरात और महाराष्ट्र सरकार को फटकार लगाई है.

गुजरात सरकार ने आधिकारिक तौर पर माना है कि कोरोना से दस हजार और मौतें हुई हैं. इससे पूरे देश में कोरोना से हुई मौतों का आंकड़ा दो फीसदी बढ़ गया है. राज्य में कोविड डेथ की संख्या 19,964 हो गई है. जबकि पहले यह संख्या 10,098 थी. देश में कोरोना से हुई मौतों की कुल संख्या 4.85 लाख हो गई है.