रायगढ़ः महाराष्ट्र में बड़ा हादसा हो गया। रायगढ़ जिले के महाड में एक 5 मंजिला इमारत की 3 मंजिलें ढह गईं। 200 से अधिक लोगों के फंसे होने की आशंका है। 15 लोगों को बचाया जा चुका है।

NDRF की 3 टीमें मौजूद
राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल ने कहा कि रायगढ़ जिले के महाड में एक मकान ढहने की सूचना मिली है, कुछ लोगों के फंसे होने की सूचना है। NDRF की 3 टीमें घटनास्थल पर पहुंच रही हैं। महाराष्ट्र के मंत्री अदिति टटकरे ने कहा कि रायगढ़ जिले के महाड में एक पांच मंजिला इमारत गिर गई है। इमारत के मलबे में कई लोगों के फंसे होने की आशंका जाहिर की जा रही है। फिलहाल बचाव दल मौके पर पहुंच गया है और मलबे से लोगों को निकालने की कोशिश की जा रही है।

दस साल पुरानी थी ईमारत
महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में सोमवार को पांच मंजिला इमारत गिर गई। पुलिस ने बताया कि इमारत दस साल पुरानी थी और मलबे में करीब 70 लोगों के फंसे होने की आशंका है। उन्होंने बताया कि यह इमारत महाड तहसील के काजलपुरा में बनी थी। अधिकारी ने बताया कि अब तक मलबे से 25 लोगों को निकाला गया है।