मुंबई: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली (gadhchirauli) में पुलिस के साथ मुठभेड़ में शुक्रवार को तड़के कम से कम 13 नक्सली (Maoist) मारे गए।

तड़के सुबह हुई मुठभेड़
गढ़चिरौली के पुलिस उप महानिरीक्षक संदीप पाटिल ने बताया कि यह मुठभेड़ आज तड़के पांच बजे हुयी। मुठभेड़ के समय नक्सली एटापल्ली के कोटमी के जंगल में बैठक के लिए एकत्रित हुए थे।

दोनों तरफ से फायरिंग
उन्होंने बताया कि नक्सलियों की मौजदूगी की खुफिया सूचना के आधार पर महाराष्ट्र पुलिस (maharashtra police) की सी-60 बटालियन ने तलाश अभियान शुरू की। उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पुलिसकर्मियों को देखने के बाद गोलीबारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलायीं और इस दौरान 13 नक्सली मारे गए।

पुख्ता सूचना पर चला अभियान
उन्होंने कहा,“जंगल में माओवादियों की मौजूदगी की जानकारी मिलने के बाद हमने एक दिन पहले ही अभियान शुरू कर दिया था। अब तक, हमें 13 शवों के बरामद होने की सूचना मिली है। तलाश अभियान (hunting operation) अभी जारी है।”