नई दिल्ली: भारत में कोरोना वायरस बेकाबू होता जा रहा है| आज तो भारत में कोरोना के 22 हज़ार से भी ज़्यादा मामले सामने आये हैं | शुक्रवार को मिले आंकड़ों के अनुसार आज 22721 नए केस सामने आये हैं । covid19india.org के मुताबिक अब तक देश में 6,49 ,889 मामलों की पुष्टि हो चुकी है। जबकि 18,669 लोगों की जानें गई हैं।

महाराष्ट्र: महाराष्ट्र में गुरुवार को कोरोना वायरस के 6,364 नए मरीज सामने आए, जिससे राज्य में संक्रमण के 1,92,990 मामले हो गये। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी। विभाग ने बताया कि संक्रमण से 198 और मरीजों की मौत के साथ राज्य में महामारी के कारण मरने वालों की संख्या बढ़कर 8,376 हो गई।

दिल्ली: दिल्ली में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,520 नए मामले सामने आए, जिसके साथ ही कुल मामले बढ़कर 94,695 के आंकड़े को पार कर गए जबकि मृतक संख्या बढ़कर 2923 तक पहुंच गई।

आंध्रा प्रदेश: आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 837 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही राज्य में बृहस्पतिवार को इस घातक वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर 16,934 हो गयी।