मखदूम शेख हिसामुद्दीन रह0 की दरगाह पर नातिया मुशायरा का आयोजन।

फतेहपुर बाराबंकी।
धरती पर जितने भी सूफी संत आए उन्होंने इंसानियत का पैगाम दिया, हमे चाहिए की हम सब मिलजुल कर प्रेम भाई चारे के साथ अपना जीवन जिए एक दूसरे के दुख सुख में बराबर शरीक हो चाहे वो हिंदू हो मुस्लिम सिख या ईसाई हो तभी हमारा जीवन सही में सार्थक होगा।यह बाते कस्बा फतेहपुर मे मखदूम शेख हिसामुद्दीन रह0 के उर्स के मौके पर लगने वाले 15 दिवसीय मेले मे कल रात दरगाह आयोजित नातिया मुशायरा के मौके पर नगर पंचायत फतेहपुर के चेयरमैन इरशाद अहमद कमर ने कही।मुशायरा की सदारत दरगाह के सज्जादानशीन शेख काशिफ जिया ने की। मुशायरा मे मेहमाने खुशूसी पूर्व जिला पंचायत सदस्य एडवोकेट सूफियान अख्तर,डॉक्टर समर सिंह,डॉक्टर जमालुद्दीन,पूर्व जिला पंचायत सदस्य नसीम गुड्डू मौजूद रहे।मुशायरा कन्वीनर शेख तालिब जिया ने आए हुए सभी मेहमानों की गुलपोशी की।मुशायरा की निजामत शायर अहमद सईद हर्फ ने की।देर रात तक चले मुशायरा मे शायरों ने हुजूर की शान नात व मनकबत का नजराना पेश किया।मुशायरा के आखिर मे देश मे अमन चैन के लिए दुआ की गई।कन्वीनर शेख तालिब जिया ने सभी लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस मौके पर रिपब्लिक रेंसा के स्टेट ब्यूरो सय्यद खालिद महमूद,जावेद अख्तर,पूर्व सभासद खलीक अहमद पप्पू,आरिफ खान, मो दिलशाद,असलम खान और तमाम लोग मौजूद रहे।