मुंबई
एचडीएफसी बैंक ग्रुप ने ‘एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स – 2025’ के चौथे संस्करण को सफलतापूर्वक पूरा किया, जिसमें छह सेक्टर के 10 विजेताओं और उभरती महिला फाउंडर्स के लिए दो स्पेशल रिकग्निशन अवॉर्ड्स की घोषणा की गई। एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स-2025 को एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी कैपिटल और एचडीएफसी एएमसी ने मिलकर आयोजन किया था, जिसमें ग्रुप की दूसरी कंपनियों – एचडीएफसी लाइफ, एचडीएफसी एर्गो, एचडीएफसी सिक्योरिटीज और एचडीबी फाइनेंशियल सर्विसेज़ ने भारत के तेज़ी से बढ़ते स्टार्टअप इकोसिस्टम को सपोर्ट किया। इस एडिशन में देश के 290 से ज़्यादा शहरों के 1,600+ स्टार्टअप्स ने रूचि दिखाई थी।

स्टार्टअप इकोसिस्टम को सपोर्ट करने के लिए बनाया गया, एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स स्टार्टअप्स के लिए एक रिकग्निशन प्लेटफॉर्म देता है और एचडीएफसी बैंक ग्रुप की कंपनियों को प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशंस के जॉइंट डेवलपमेंट में शामिल होने और उन्हें एक्सप्लोर करने में मदद करता है। यह पहल शुरुआती स्टेज के स्टार्टअप्स को पहचान देती है, जो एंटरप्रेन्योरशिप के सफ़र को बढ़ावा देने के लिए इनोवेटिव सॉल्यूशंस बनाते हैं। इस साल की शुरुआत में एचडीएफसी बैंक ने क्यूऍनयु लैब्स में इन्वेस्टमेंट की घोषणा की, जो फुल-स्टैक एंड-टू-एंड क्वांटम-सेफ साइबर सिक्योरिटी प्लेटफॉर्म में अग्रणी है। क्यूऍनयु लैब्स को एचडीएफसी टेक इन्नोवेटर्स- 2024 में पहचान मिली थी। एचडीएफसी बैंक अपने सीएसआर प्रोग्राम परिवर्तन के ज़रिए स्टार्टअप्स को भी सपोर्ट करता है, जो देश भर के लीडिंग इनक्यूबेटर्स के साथ काम करता है।

एचडीएफसी बैंक के ग्रुप हेड (ब्रांच बैंकिंग, पेमेंट्स, ट्रेजरी, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, मार्केटिंग, वर्चुअल चैनल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर) आशीष पार्थसारथी ने कहा, “आज यहां स्टार्टअप्स को पहचान देना और भारत की अगली पीढ़ी की कॉर्पोरेशन बनने की उनकी यात्रा में उनका सपोर्ट करना हमारे लिए सौभाग्य की बात है। एक बैंक के तौर पर, हम इकोसिस्टम को बेस्ट-इन-क्लास प्रोडक्ट सर्विसेज़ देने की लगातार कोशिश करते हैं। हमारे स्टार्टअप बिल्डअप प्रोग्राम ऑफरिंग सच में यूनिक हैं, जिनमें कस्टमाइज़्ड करंट अकाउंट से लेकर कम से कम सात लोगों के लिए हेल्थ ग्रुप कवर, कमर्शियल कार्ड्स और वैल्यू-एडेड सर्विसेज़ शामिल हैं जो एफडीआई और ओडीआई ट्रांज़ैक्शन पर रेगुलेटरी रिपोर्टिंग और फाइलिंग को सपोर्ट करती हैं।”

एचडीएफसी एएमसी के एमडी और सीईओ, नवनीत मुनोत ने कहा, “आज इनोवेशन इंसानी तरक्की के हर पहलू, फाइनेंस और हेल्थकेयर से लेकर डीप टेक, स्पेस टेक्नोलॉजी और फ्रंटियर साइंस तक को बदल रहा है। एचडीएफसी बैंक ग्रुप में, हम खुद को भारत की इनोवेशन यात्रा में लंबे समय के पार्टनर के तौर पर देखते हैं, जो उन लोगों को सपोर्ट करते हैं जो सीमाओं को आगे बढ़ाते हैं और संभावनाओं को बढ़ाते हैं। एचडीएफसी एएमसी में, हमारा मिशन देश की एंटरप्रेन्योरियल एनर्जी को हर भारतीय के लिए वेल्थ क्रिएशन में बदलना है।

एचडीएफसी कैपिटल के सीईओ विपुल रूंगटा ने कहा, “इनोवेशन और टेक्नोलॉजी, दुनिया को बदलने के सबसे अहम तरीकों में से होंगे, जो वैल्यू चेन के हर स्टेज को नया आकार देंगे। हम नई टेक्नोलॉजी पर आधारित सॉल्यूशन और भविष्य के लिए तैयार बिज़नेस मॉडल के लिए अपना कमिटमेंट और गहरा कर रहे हैं। इनोवेटर्स और इंडस्ट्री पार्टनर्स के साथ मिलकर, हम सार्थक तरक्की करने और भारत में दुनिया को बेहतर बनाने के अगले दौर में योगदान देने के लिए तैयार हैं।”

पिछले साल तक, यह सालाना पहल प्रॉपटेक, फिनटेक, सस्टेनेबिलिटी टेक, कंज्यूमर टेक, और न्यू-एज टेक सेगमेंट के स्टार्टअप्स पर फोकस करती थी। इस साल प्रोग्राम ने देश बनाने में इसकी अहमियत को देखते हुए डिफेंस और स्पेस टेक स्टार्टअप्स के लिए एक और सेक्टर को शामिल करने के लिए अपना दायरा बढ़ाया है, साथ ही महिला एंटरप्रेन्योर्स के लिए एक खास अवॉर्ड भी दिया है।

मुख्य स्पीकर्स में एचडीएफसी कैपिटल और एचडीएफसी एएमसी के चेयरमैन श्री दीपक पारेख और एचडीएफसी बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर श्री शशिधर जगदीशन का भाषण शामिल था। आशीष पार्थसारथी, ग्रुप हेड (ब्रांच बैंकिंग, पेमेंट्स, ट्रेजरी, लायबिलिटी प्रोडक्ट्स, मार्केटिंग, वर्चुअल चैनल्स और इंफ्रास्ट्रक्चर, एचडीएफसी बैंक) श्री विपुल रूंगटा, सीईओ एचडीएफसी कैपिटल, श्री नवनीत मुनोट, एमडी और सीईओ, एचडीएफसी एएमसी दूसरे खास स्पीकर थे।

इस इवेंट में ‘इंडिया के स्टार्टअप इकोसिस्टम के आर्किटेक्ट्स’ पर एक पैनल डिस्कशन भी हुआ। पैनल में शामिल लोगों में श्री संजीव, जॉइंट सेक्रेटरी, डीपीआईआईटी, गवर्नमेंट ऑफ़ इंडिया- एयर वाइस मार्शल धनंजय वी. खोत (रिटायर्ड), डायरेक्टर-स्ट्रेटेजी एंड प्लानिंग, इन-स्पेस ; श्री शशांक कुमार, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर, रेज़रपे; श्री गौतम मागो, जनरल पार्टनर, ए 91 पार्टनर्स; श्री विक्रम गुप्ता, फाउंडर और मैनेजिंग पार्टनर, आइवीकैप वेंचर्स; और सुश्री सुनाली रोहरा, सीनियर एग्जीक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट, एचडीएफसी बैंक शामिल थे।

एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स 2025 के न्यूस्पेस रिसर्च एंड टेक्नोलॉजीज, एनलाइट रिसर्च, पैडकेयर लैब्स, ऑर्बिटऐड एयरोस्पेस, वांकेल एनर्जी सिस्टम्स, माइंडवीव ट्रांसफॉर्मर्स, द्वारा ई-रजिस्ट्री, नवाना टेक, हेक्टा प्रॉपटेक और टेक यूनीऐप्स विजेता थे। इमर्जिंग वुमन फाउंडर कैटेगरी में प्रमात्रा स्पेस टेक्नोलॉजी की फाउंडर और सीईओ रिचा हुकुमचंद और एक्वाएयरक्स ऑटोनॉमस सिस्टम्स की गौतमी टी एस दो विनर थीं।

बारह महीने के समय सीमां में विजेता रहने वाले स्टार्टअप्स को एचडीएफसी बैंक ग्रुप के सीनियर लीडर्स से मेंटरशिप मिलेगी।

एचडीएफसी टेक इनोवेटर्स 2025 को डिपार्टमेंट फॉर प्रमोशन ऑफ इंडस्ट्री एंड इंटरनल ट्रेड (डीपीआईआईटीT), एमईआईटीवाई स्टार्टअप हब, और इंडियन नेशनल स्पेस प्रमोशन एंड ऑथराइजेशन सेंटर (इन-स्पेस ) जैसी सरकारी नोडल एजेंसियों और इंडियन स्टार्टअप इकोसिस्टम के दूसरे लीडिंग स्टेकहोल्डर्स ने सपोर्ट किया था।

इंडस्ट्री एक्सपर्ट्स, इन्वेस्टर्स और एचडीएफसी बैंक ग्रुप कंपनियों के सीनियर लीडर्स के एक जाने-माने पैनल ने सिलेक्शन प्रोसेस में जूरी के तौर पर हिस्सा लिया, जिसका प्रोसेस पार्टनर ईवाई इंडिया ने प्रबंध किया।