टीम इंस्टेंटखबर
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में स्थित एक मस्जिद में जोरदार धमाका हुआ है. इस धमाके की वजह से मस्जिद की छत ढह गई. कहा जा रहा है कि इस घटना में कम से कम 20 लोगों की मौत हुई है.

जानकारी के मुताबिक, सेराही अल्लाहुद्दीन इलाके में स्थित खलीफा साहब खानका मस्जिद में यह घटना घटी है. मस्जिद में जिस समय ये धमाका हुआ उस वक्त बड़ी संख्या में लोग नमाज के लिए इकट्ठे हुए थे. कुछ चश्मदीदों का कहना है कि मरने वालों की संख्या और ज्यादा हो सकती है.

अफगानिस्तान के टोलोन्यूज के मुताबिक, इस ब्लास्ट में अब तक 20 लोगों की मौत की पुष्टी हुई है. हालांकि संख्या अभी और ज्यादा बढ़ने की संभावना है. गौरतलब है कि 21 अप्रैल को भी अफगानिस्तान से ऐसी ही खबर सामने आई थी. जब देश के तीन अलग-अलग हिस्सों में एक के बाद एक तीन धमाके हुए थे. ये तीनों धमाके काबुल, मजार शरीफ और कुंदूज में हुए थे. मजार शरीफ में एक शिया मस्जिद के अंदर धमाका हुआ था, इसमें कम से कम 30 लोगों की मौत की खबर सामने आई थी. इस ब्लास्ट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली थी. वहीं, काबुल में सड़क के किनारे धमाका हुआ था. इसमें दो बच्चे घायल हुए थे.