जनरल दोस्तम ताजिकिस्तान भागे, देश से कटा काबुल

टीम इंस्टेंटखबर
अफ़ग़ानिस्तान में तालिबान की बढ़ती जा रही है, कल मज़ार शरीफ पर कब्ज़ा करने के बाद अब अफ़ग़ानिस्तान के एक और मुख्य शहर जलालाबाद भी तालेबान के नियंत्रण में आ गया है।

तालेबान के सूत्रों का कहना है कि उन्होंने शहर में दाख़िल होने के बाद मज़ारे शरीफ़ में मौजूद सारे क़ैदियों को आज़ाद कर दिया है। साथ ही कहा जा रहा है कि कमान्डर अता मुहम्मद नूर और जनरल रशीद दोस्तम जो मज़ारे शरीफ़ में मोर्चा लिए हुए थे, फ़रार हो गये हैं। उनके ताजेकिस्तान फ़रार होने की ख़बर मिली है।

तालिबान के हाथ जलालाबाद जाने के बाद काबुल अब देश के पूर्वी हिस्से से कट गया है। जलालाबाद के बाद काबुल एकमात्र बड़ा और मुख्य शहर अफगानिस्तान की चुनी हुई सरकार के हाथ में रह गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार जलालाबाद में एक अफगान अधिकारी ने बताया, ‘जलालाबाद में अभी कोई लड़ाई नहीं हो रही है क्योंकि सरकार ने तालिबान के आगे आत्मसमर्पण कर दिया है। तालिबान को रास्ता दे देना ही नागरिकों की जान बचाने का एकमात्र तरीका था।’

तालिबान ने रविवार सुबह कुछ तस्वीरें भी ऑनलाइन जारी कीं जिनमें उसके लोगों को नांगरहार प्रांत की राजधानी जलालाबाद में गवर्नर के दफ्तर में देखा जा सकता है।