नई दिल्ली: भारत में कोरोनावायरस के केस लगातार बढ़ते जा रहे हैं। आलम यह है कि कई राज्यों को फिर से हफ्ते या दो हफ्ते की अवधि के लॉकडाउन का ऐलान करना पड़ रहा है। इसी के साथ भारत में गुरुवार को कोरोना के पहली बार 30 हजार से ज्यादा मामले दर्ज हुए। परेशान करने वाली बात यह है कि कोरोना से भारत में अब तक 99 डॉक्टर जान गंवा चुके हैं। इसके अलावा मरीजों के इलाज के दौरान 1302 डॉक्टर संक्रमित हुए हैं। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने इसी सिलसिले में डॉक्टरों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।

कर्नाटक के स्वास्थ्य मंत्री बी. श्रीरामुलु ने कहा कि अब सिर्फ भगवान ही संक्रमण से बचा सकते हैं। उनका बयान ऐसे समय आया है, जब वह प्रदेश के कोविड-19 टास्क फोर्स के हेड भी हैं। उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस को फैलाने से रोकना किसी के हाथ में नहीं है। यह वायरस किसी को नहीं छोड़ता। गरीब हो या अमीर या कोई धर्म हो, यह कुछ नहीं देखता। आगामी दिनों में कोरोना के और मामले बढ़ेंगे।