लौह प्रतिमा से नहीं लौह विचार से बनेगा देश महान: जदयू
सुल्तानपुर। भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती समारोह आज तिकोनिया पार्क मंें आहूत की गई है। कार्यक्रम की अध्यक्षता जहां दुखहरन वर्मा पूर्व अध्यक्ष को बैंक राष्ट्रीय परिषद सद्स्य जनता दल यूनाईटेड करेगें। वहीं कई नामचीन समाज सेवी नेता कार्यक्रम में शिरकत करेगें। जदयू के जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश उपाध्याय ने पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं एवं आमजनता तथा छात्रों नौजवानों से भारी संख्या में कार्यक्रम में भाग लेने की अपील किया है। श्री उपाध्याय ने कहा कि सरदार पटेल को यद्यपि सन्तधीशों द्वारा आपेक्षित सम्मान नहीं दिया गया। बावजूद इसको सरदार जनमन के प्रिय व अमर है जब तक सूरज चाॅद रहेगा भारत में सरदार पटेल का नाम रहेगा।







