इटावा : प्रदेश के सहकारिता, राजस्व, सिंचाई एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा कि शहीद नितिन यादव का गांव में स्मारक बनेगा तथा गांव से लेकर नहर तक जाने वाले सम्पर्क मार्ग का नाम शहीद नितिन यादव होगा साथ ही मुख्य द्वार भी बनेगा। उन्होंने उत्तर प्रदेश शासन द्वारा शहीद के परिवार को 20 लाख रूपये आर्थिक सहायता दिये जाने की घोषणा की।
शिवपाल सिंह यादव ने रविवार की रात्रि जम्मू-कश्मीर के बारामूला में बी. एस. एफ. कैम्प पर हुए आतंकी हमले को नाकाम करने में अपनी जान की बाजी लगाकर अपने सैकडो साथियों की जान बचाने वाले 40 बटालियन बी. एस. एफ. के जवान शहीद नितिन कुमार यादव के पार्थिव शरीर पर श्रृद्धाजंलि देते हुए अपने विचार व्यक्त किये। श्री यादव ने कहा कि जनपद इटावा के विकास खण्ड जसवंतनगर के ग्राम फतेहपुरा में जाकर जिला पंचायत सदस्य महावीर सिंह यादव के लघु भ्राता के आकस्मिक निधन पर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर उनके परिवार को इस दुःख की घडी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करें। उन्होंने परिवार के लोगो को ढांढस भी बंधाया।
शहीद श्री नितिन कुमार का पार्थिव शरीर सुबह करीब 03 बजकर 40 मिनट पर थाना चैबिया पहुंचा और इसके बाद शरीद के पार्थिव शरीर को सम्मान पूर्वक उनके पैत्रिक गांव नगला बरी पहुंचाया गया। सुबह करीब 10 बजे उनके पार्थिव शरीर के समक्ष 40 बटालियन के डिप्टी कमान्डेन्ट श्री आर. पी. दत्ता के नेतृत्व में 19 सदस्यीय दल ने शस्त्र झुकाकर सलामी दी और तीन बार हवाई फायरिंग करते हुए शहीद के प्रति सम्मान प्रकट किया।