लखनऊ: उत्तर प्रदेश के कृषि उत्पादन आयुक्त प्रवीर कुमार ने आज जनपद बाराबंकी का दौरा कर टिकैतनगर में संचालित कामधेनु योजना के अन्तर्गत कार्यरत डेयरी का निरीक्षण किया । उन्होंने डेयरी में पशुओं, उनको दुहने की आटोमेटिक व्यवस्था, गोबर गैस से बिजली एवं खाद निर्माण इकाई, फीमेल सेक्स आर्टीफीसिएल इनसैमीनेशन की प्रणाली को विस्तार से देखा । उन्होंने उपलब्ध व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किया और आशा व्यक्त की कि जनपद के अन्य कृषक भी डेयरी संचालक जगदीश प्रसाद गुप्ता से पे्ररित होकर कामधेनु डेयरी योजना का लाभ उठायेंगे। 

कृषि उत्पादन आयुक्त टिकैतनगर से जैतपुर ग्राम गये जहां उन्होंने प्रसिद्ध केला उत्पादक किसान राम सरन वर्मा के फार्म का भ्रमण किया । वहां उन्होंने विस्तार से फसल चक्र, केला की खेती, उसकी उम्र पूरी होने पर आलू की खेती, उस पर मेंथा एवं टमाटर की खेती तथा उर्वरक रहित व आधी मात्रा में उर्वरक का प्रयोग कर खेती के नये प्रयोगों को देखा । श्री वर्मा ने विस्तार से कृषि उत्पादन आयुक्त को केला की खेती, मेंथा की खेती, आलू की खेती और टमाटर की खेती के अपने अनुभवों से विकसित कृषि सहायक मशीनों की जानकारी करायी। श्री वर्मा ने कृषि उत्पादन आयुक्त को फार्म मे ही निर्मित कोल्डस्टोरेज और केला पकाने के चैम्बर का भ्रमण कराया।

जैतपुर से कृषि उत्पादन आयुक्त हरख रोड स्थित पोल्ट्रीफार्म का भ्रमण किया जो जनपद का सबसे बड़ा पोल्ट्रीफार्म बनने जा रहा है। यहां पर निर्माणाधीन चैम्बर, उपलब्ध मशीनों, मुर्गियों, प्रजनित अण्डों और साफ-सफाई तथा हाईजीन व रोग प्रतिरोधी उपायों की जानकारी ली। कृषि उत्पादन आयुक्त ने पोल्ट्रीफार्म को राज्य के लिए अत्यन्त उपयोगी बताते हुए कहा कि राज्य में अण्डों की मांग के अनुरूप खपत बढ़ाने के लिए पूरे राज्य में पोल्ट्रीफांिर्मंग को बढ़ाने की जरूरत बताई है। उन्होंने कहा कि कामधेनु योजना और पोल्ट्रीफार्मिंग तथा श्री वर्मा जैसे अनूठे प्रयासों से की जा रही खेती को और व्यापक रूप देने की आवश्यकता है। इस दौरे में उनके साथ पशुपालन विभाग के निदेशक डा0 राजेश वाष्र्णेय व मुख्य विकास अधिकारी बाराबंकी तथा सहायक निदेशक सूचना राजेन्द्र पाण्डेय सहित जनपद के अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित थे।