नई दिल्ली : याकून मेनन पर अपने ट्वीट से बढ़ते विवाद के बीच अभिनेता सलमान खान ने माफी मांग ली है। सलमान ने रविवार को कहा कि वह सभी धर्मों का सम्मान करते हैं और याकूब मेनन पर अपने पहले के ट्वीट्स वापस लेते हैं। सलमान ने यह भी कहा कि वह अपने पिता के कहने पर याकूब पर अपने बयान वापस ले रहे हैं। अभिनेता का कहना है कि उन्हें देश की न्याय व्यवस्था पर पूरा भरोसा है।

सलमान ने अपने ट्वीट में कहा, ‘जो लोग मेरे ट्वीट्स को धर्म के खिलाफ होने का दावा कर रहे हैं, मैं उनकी कड़ी निंदा करता हूं। मैं पहले ही कह चुका हूं कि मैं सभी धर्मों का सम्मान करता हूं और आगे भी करता रहूंगा।’   

 अपने एक और ट्वीट में सलमान ने कहा, ‘अपने ट्वीट पर किसी तरह की गलतफहमी के लिए मैं बिना शर्त माफी मांगता हूं।’ सलमान ने कहा कि उनके पिता सलीम खान ने ट्वीट्स वापस लेने के लिए कहा। अभिनेता ने कहा, ‘पिता ने कहा कि इन ट्वीट्स से गलतफहमी पैदा हो सकती है।’

सलमान के मुताबिक, ‘मैंने यह नहीं कहा है या मेरे कहने का यह मतलब नहीं है कि याकूब मेनन निर्दोष है। मुझे देश की न्याय व्यवस्था में पूरी आस्था है। टाइगर मेनन को उसके अपराधों के लिए फांसी पर चढ़ाना चाहिए और मैं इस बात पर कायम हूं। मैंने यह भी कहा है कि उसके बदले में याकूब को फांसी नहीं देनी चाहिए।’

गौरतलब है कि याकूब पर सलमान के ट्वीट से विवाद बढ़ गया। उनके ट्वीट पर राजनीतिक बयान सामने आने लगे। भाजपा नेता किरीट सोमैया ने कहा कि वह इस मसले को संसद में उठाएंगे। इसके अलावा कई राजनेताओं ने सलमान खान के बयान की आलोचना की।