सुनील नरीन पर लगा बैन नहीं हटा तो छिड़ेगी कानूनी जंग  

कोलकाता। इंडियन प्रीमियर लीग-8 (आईपीएल-8) के शुरू होने में अभी एक हफ्ते का समय बाकी है, लेकिन प्रतियोगिता को लेकर एक विवाद खड़ा हो गया है। आईपीएल की मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्रिकेट इन इंडिया (बीसीसीआई) के बीच सुनील नरीन को लेकर कानूनी जंग छिड़ सकती है। 

उल्लेखनीय है कि पिछले साल चैंपियंस लीग ट्वेंटी-20 टूर्नामेंट में संदिग्ध गेंदबाजी के चलते नरीन पर बैन लगा दिया गया था जिसके चलते वह चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ फाइनल मैच नहीं खेल पाए थे और केकेआर यह मैच आठ विकेट से हार गई थी। इसके बाद नवंबर में भारत दौरे पर आई वेस्ट इंडीज टीम में नरीन को शामिल नहीं किया गया था और विश्व कप से खुद ही हट गए थे। 

एक अंग्रेजी अखबार में छपी खबर के अनुसार, केकेआर बीसीसीआई के खिलाफ कानूनी कदम उठाने का विचार कर रही है। टीम का कहना है कि आईपीएल में नरीन की गेंदबाजी किसी को संदिग्ध नहीं लगी, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में गेंदबाजी संदिग्ध पाई गई। टीम का कहना है कि अगर नरीन के ऊपर लगा बैन नहीं हटाया गया तो वह टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं लेगी।