नई दिल्ली। पिछली मनमोहन सिंह सरकार में वरिष्ठ मंत्री रहे कपिल सिब्बल ने कांग्रेस के सत्ता से बेदखल होने के लगभग एक वर्ष बाद अपनी चुप्पी तोड़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार की प्रशंसा की है। संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार में कई महत्वपूर्ण विभागों को संभालने वाले सिब्बल ने अपने लेख में लिखा है कि दुनियाभर के बड़े नेता और बाजार भारत को गंभीरता से ले रहे हैं। जब एक अरब लोग एक साथ खड़े होते हैं, तो दुनियाभर के नेता और बाजार इस पर ध्यान देते ही हैं।

सिब्बल ने कहा कि मंगल मिशन पर वर्षों से चल रहे काम के कामयाबी पर पहुंचने और पूरी दुनिया में कच्चे तेल के गिरते दाम ने मोदी सरकार की उसके शुरूआती दिनों में सकारात्मक छवि बनाई है। इसके साथ ही सरकार ने तेज विकास के लिए जो फैसले लिए है लंबे समय से उसकी जरूरत थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर के बाद मोदी सरकार की तारीफ करने वाले सिब्बल दूसरे पूर्व केंद्रीय मंत्री हैं।