नारी शक्ति की पहचान बनीं साक्षी मालिक
ओलम्पिक पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान
नई दिल्ली: हरियाणा के रोहतक की 23 साल की साक्षी मलिक ने ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली पहली महिला भारतीय पहलवान हो गई हैं. ओलिंपिक में भारत का नाम रोशन करने वाली साक्षी ने 58 किग्रा महिला फ्रीस्टाइल स्पर्द्धा में हिस्सा लिया था. इस मेडल को साक्षी ने देश को रक्षाबंधन का तोहफा बताया ।
2014 में आयोजित ग्लासगो राष्ट्रमंडल खेलों में फ्रीस्टाइल की इसी श्रेणी में उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. इसके अलावा 2014 में ताशकंद में आयोजित 64 किग्रा विश्व कुश्ती प्रतियोगिता में इन्होंने शिरकत की थी.
जिस अंदाज में रियो ओलिंपिक में साक्षी ने पदक हासिल किया, कमोबेश वैसे ही 2015 के सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भी 60 किग्रा श्रेणी में उन्होंने कांस्य पदक जीता था. उस प्रतियोगिता में साहसिक खेल दिखाते हुए कजाकिस्तान की खिलाड़ी को पटखनी देते हुए उन्होंने कांस्य जीता था. उसके बाद जब वह हरियाणा में अपने घर लौटीं तो उनका जबर्दस्त स्वागत किया गया.
मई, 2016 में ओलिंपिक वर्ल्ड क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में 58 किग्रा श्रेणी के सेमीफाइनल में चीन की लान झांग को हराकर साक्षी मलिक ने रियो ओलिंपिक के लिए क्वालीफाई किया था.
पीएम मोदी ने दी बधाई
रियो ओलिंपिक में कांस्य पदक जीतने वाली भारतीय पहलवान साक्षी मलिक को पीएम नरेंद्र मोदी ने भी उन्हें बधाई दी है. पीएम ने ट्वीट कर कहा कि 'साक्षी मलिक ने इतिहास रचा है. कांस्य पदक जीतने पर उन्हें बधाई. पूरे देश में खुशी की लहर है.'
पीएम ने ट्विटर पर लिखा, 'रक्षाबंधन के मंगल दिन पर भारत की बेटी साक्षी मलिक के कांस्य पदक जीतने पर हम सबको गर्व है. साक्षी मलिक से आने वाले कई सालों तक खिलाड़ियों को प्ररेणा मिलेगी.'
वहीं हरियाणा के सीएम मनोहल लाल खट्टर ने भी साक्षी को मुबारकबाद दी है. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, 'हरियाणा की पहलवान साक्षी मलिक को रियो ओलिंपिक में देश के लिए पहला मेडल जीतने पर बहुत बहुत बधाई. देश को आप पर नाज़ है.'
खेल मंत्री विजय गोयल ने साक्षी को बधाई देते हुए ट्वीट कर कहा, साक्षी मलिक को बधाई. उन्होंने रियो ओलिंपिक में भारत के लिए पहला कांस्य पदक जीता.
विदेश राज्य मंत्री जनरल (रिटायर्ड) वीके सिंह ने लिखा, 'इंतज़ार ख़त्म हुआ. साक्षी मलिक ने हमें गौरवान्वित किया. हमारा पहला पदक. महिला कुश्ती में कांस्य.'