पश्चिमी दिल्ली से AAP प्रत्याशी के बेटे ने किया दावा, पिता का इंकार

नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली लोकसभा सीट से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे उदय जाखड़ ने छह करोड़ रुपये में पिता की ओर से टिकट खरीदने की बात कहकर दिल्ली के सियासी गलियारे में न केवल सनसनी फैला दी, बल्कि विरोधियों के हाथ में एक हथियार भी थमा दिया है. उदय ने कहा है कि पिता ने टिकट के लिए सीधे पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल को छह करोड़ का भुगतान किया. इसके लिए उनके पास पर्याप्त सुबूत हैं.

एक वीडियो में बलबीर सिंह जाखड़ के बेटे ने कहा कि मेरे पिताजी ने मुझे पढ़ाई के लिए पैसे नहीं दिए और सीधे केजरीवाल को अपने राजनीतिक फायदे के लिए छह करोड़ दे दिए. मैने उनसे अपनी शिक्षा के लिए पैसे की मांग की तो उन्होंने मना कर दिया. टिकट के लिए पिता सिर्फ तीन महीने पहले ही आम आदमी पार्टी की सदस्यता लिए. उधर, बलबीर सिंह जाखड़ ने बेटे के इन आरोपों को झूठा करार दिया है.कहा है कि उनकी छवि खराब करने की यह कोशिश है. उनकी अपने बेटे से हाल में कोई मुलाकात नहीं हुई है.

पश्चिमी दिल्ली से आम प्रत्याशी बलवीर सिंह जाखड़ के खिलाफ बीजेपी से प्रवेश वर्मा और कांग्रेस से महाबल मिश्रा चुनाव लड़ रहे हैं. पश्चिमी दिल्ली से AAP प्रत्याशी के बेटे की ओर से किए गए इस सनसनीखेज दावे से रविवार (12 मई) को छठे चरण में दिल्ली की सातों सीटों पर होने जा रहे मतदान में आम आदमी पार्टी को नुकसान उठाना पड़ सकता है. रविवार को पूर्वी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, नई दिल्ली, दक्षिणी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली, चांदनी चौक औप उत्तर पश्चिमी दिल्ली की सीट पर मतदान होना है.