वाराणसी हादसे की ईमानदारी से जांच कराए सरकार: अखिलेश यादव
लखनऊ: वाराणसी में पुल हादसे को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने दुख जताया है. अखिलेश ने ट्वीट कर सपा कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वे बचाव दल का पूरा सहयोग करेंगे. साथ ही बीजेपी सरकार के लिए उन्होंने कहा है कि वह इस हादसे में सिर्फ मुआवजा देकर अपनी जिम्मेदारी से नहीं भागे, घटन की जांच करवाए. अखिलेश ने कहा कि लोगों को बचाने के लिए मैं वहां के अपने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूं कि वे बचाव दल के साथ पूरा सहयोग करें. बीजेपी सरकार से ये अपेक्षा करता हूं कि वो केवल मुआवज़ा देकर अपनी ज़िम्मेदारी से नहीं भागेगी, बल्कि पूरी ईमानदारी से जांच करवायेगी.
बता दें कैंट इलाके में ये फ्लाईओवर मौजूद हैं, जिस पर अर्से से निर्माण कार्य चल रहा था. मंगलवार शाम अचानक इसका एक हिस्सा गिर गया. इसमें मौके पर मौजूद कई गाड़ियां दब गई. वहीं कई लोग भी दब गए. मामला सिगरा थाना क्षेत्र के लहरतारा का है. जानकारी के अनुसार दुघर्टना में 50 लोगों के दबने की आशंका है. करीब 12 लोगों के मौत की खबर है. हालांकि अभी तक मृतकों व घायलों की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है








