न्यूज़ीलैण्ड के बाद दक्षिण अफ्रीका के आगे घर पर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ़
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच गुवाहाटी में दूसरे टेस्ट मैच का समापन हो गया है. पूरे मैच में साउथ अफ्रीकी टीम का दबदबा देखने को मिला. भारत के सामने 549 रनों का लक्ष्य था और इसे चेज करना बेहद मुश्किल था. फैंस को उम्मीद थी कि टीम इंडिया किसी तरह आखिरी दिन बल्लेबाजी कर लेगी और मैच ड्रॉ हो जाएगा. हालांकि, 63.5 ओवरों में ही भारतीय टीम ऑलआउट हो गई और 408 रनों से साउथ अफ्रीका ने मैच जीता.
साउथ अफ्रीका ने गुवाहाटी टेस्ट में टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. उन्होंने 489 रन बनाए लेकिन जवाब में टीम इंडिया 201 रन पर ही ऑलआउट हो गई. साउथ अफ्रीका ने दूसरी पारी में 260 रनों पर पारी की घोषणा की. टीम इंडिया के सामने 549 रनों का लक्ष्य था और उन्हें मैच बचाने के लिए 106 ओवर बल्लेबाजी करनी थी. हालांकि, चौथे दिन के अंत में टीम इंडिया दो विकेट गंवा चुकी थी. पांचवें दिन टीम इंडिया ने संघर्ष करके विकेट बचाने की कोशिश की लेकिन असफल रहे. 140 पर ही टीम आउट हो गई और साउथ अफ्रीका ने 408 रनों से जीत दर्ज कर ली.
कोलकाता में हुए पहले टेस्ट में साउथ अफ्रीका ने शानदार प्रदर्शन किया और टीम इंडिया को 124 रनों के लक्ष्य का पीछा नहीं करने दिया. 30 रन से टीम इंडिया हार गई थी. अब गुवाहाटी में भारतीय टीम 408 रनों से हार गई. इसी के साथ साउथ अफ्रीका ने भारत में आकर 2-0 से सीरीज जीतकर टीम इंडिया का सूपड़ा साफ कर दिया. 25 साल में पहली बार साउथ अफ्रीका ने भारत में सीरीज अपने नाम की.
टेस्ट इतिहास में टीम इंडिया को सबसे बड़ी हार का सामना करना पड़ा. पहली बार भारतीय टीम को 408 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इसके पहले भारतीय टीम की सबसे बड़ी हार 342 रन से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2004 में नागपुर में आई थी. गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद न्यूजीलैंड और साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को एकतरफा हरा दिया है.










