महाराष्ट्र के पुणे-माणगांव मार्ग पर भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां ताम्हिनी घाट मोड़ पर एक थार अनियंत्रित होकर 500 फुट गहरी खाई में गिर गई. इस दौरान कार में सवार सभी 6 लोगों की मौत हो गई. मामले में युवकों से मंगलवार को दिनभर संपर्क न हो पाने के चलते परिजन ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. ये सभी युवक कोंकण घुमने के लिए निकले थे, इसी दौरान यह हादसा हुआ. घटना रायगढ़ के माणगांव के पास ताम्हिनी घाट की है.

जानकारी के मुताबिक ये सभी युवक पुणे के खड़कवासला-उत्तम नगर से सोमवार की देर रात घर से घुमने के लिए निकले थे. इस दौरान जब मंगलवार को दिनभर उनका फोन बंद रहा और उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया, तो उनके परिजनों ने पुणे और माणगांव पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद पुलिस ने युवकों की आखिरी लोकेशन से उनकी तलाश शुरू की, जोकि ताम्हिनी घाट में थी.

इसके बाद आज सुबह 7 बजे पुलिस और बचाव दल (एसवीआरएसएस, शेलार मामा रेस्क्यू टीम, और आरईक्यू रेस्क्यू टीम) ने ड्रोन और रस्सियों की मदद से तलाशी अभियान शुरू किया. मौके पर पहुंचने पर पता चला कि उनकी थार कार (MH 14 HW 7575) घाटी में गिर गई है, जिससे उसमें सवार सभी छह युवकों की मौत हो गई है.

मृतकों की पहचान साहिल साधु गोटे (24), शिव अरुण माने (19), ओंकार सुनील कोली (18), महादेव कोली (18), प्रथम रावजी चव्हाण (24), पुनीत सुधाकर शेट्टी (20) के नाम से हुई है. ये सभी युवक 20 से 25 साल के थे.