शारीरिक रूप से अशक्त (दिव्यांग) जनों के लिए समर्पित संस्था मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन द्वारा निःशुल्क व्हीलचेयर वितरण का एक दिवसीय कैम्प आयोजित किया गया I इस कार्यक्रम में आये 10-12 गरीब, जरूरतमंद के साथ साथ दिव्यांग खिलाडियों को भी निःशुल्क व्हीलचेयर प्रदान की गयी। कार्यक्रम की अध्यक्षता मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन के संस्थापक सचिव डा0 ए0 वाहिद सिद्दीकी ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ए0वी०एस0एम० एयर मार्शल (सेवा निवृत) श्री एन0आई0 रज्ज़ाकी थे.I इसके अलावा अति विशिष्ट सदस्य श्री नागेंद्र सिंह चौहान पार्षद,श्री एस0 हलवासिया, अंतर्राष्ट्रीय खिलाडी अबू हुबैदा ,इंजी0 दिवाकर राय,लोक निर्माण, इंजी0 आर0 के0 भाटिया= (अध्यक्ष वेलफेयर एसोशिएशन ऑफ़ रिटायर्ड डिप्लोमा इंजी0,) श्री एम्0 फारुकी,ए0 जी0 एम्0 बैंक ऑफ़ बरोदा (सेवा निवृत) इसके अलावा अनेक समाज सेवी गणमान्य अतिथि मंच पर मौजूद रहे I

इस अवसर पर मौजूद 12 लाभार्थियों को व्हीलचेयर मंच पर आसीन सदस्यों के कर कमलो द्वारा मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन प्रदान की गयीं I इस निःशुल्क शिविर का उद्देश्य उन दिव्यांग जनों को जो गतिशीलता में कठिनाई का सामना कर रहे हैं वे आत्मनिर्भरता ,आत्मविश्वास एवं गरिमा के साथ जीवन जी सके I इस शिविर में महाराष्ट्र की दिव्यांग वेलफेयर एसोशियेषम एवं इंका फाउंडेशन द्वारा भी सहभागिता की गयी I मोबिलिटी इंडिया फाउंडेशन का हमेशा यह प्रयास दिव्यांग जनों के पुनर्वास, सशक्तिकरण सामाजिक समावेशन की दिशा में उद्देश्यपूर्ण रहा है I डा0 सिद्दीकी ने बताया कि संस्था द्वारा ऐसे शिविर समय समय पर लगाये जायेगे, जिनका लाभ उठाने के लिए लाभाथियो को संस्था की वेब साईट पर उपलब्ध रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरकर भेजना होगा I